Jio Sim का Number कैसे पता करे? – जिओ नंबर निकालें चेक कोड 2024

यदी आप अपना jio sim का नंबर भूल गए है तो इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Jio Sim का Number कैसे पता करे? अपने खुद का जिओ नंबर चेच करने का 5 तरीके बताएँगे, किसी भी एक को यूज़ करके आप jio sim का नंबर निकाल सकते हो, यदि आपको नंबर याद नहीं है तो जब आप रिचार्ज करवाने जाएंगे तो क्या बताएंगे।

अपने खुद का मोबाइल नंबर याद रहना या मालूम रहना बहुत ही जरूरी है इसलिए इस पोस्ट में हम आपको जिओ सिम नंबर पता करने का सरल तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने सभी जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं और पता लगा सकते हैं आपका सिम नंबर क्या है ।

Jio Sim का Number कैसे पता करे?

jio ka number Kaise Pata Kare

jio का मोबाइल नंबर पता करने के लिए अपने मोबाइल से किसी दुसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करे,  फिर उसके मोबाइल में आप अपना जिओ का नंबर देख सकते हो, लेकिन आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है या वैलिडिटी खत्म हो गया है तो कॉल नही लगा पाएंगे, तो चलिए आपको दूसरा तरीका बताते है ।

1299 जिओ नंबर चेक कोड – Jio number check code

jio ka number Kaise Pata Kare 2 - Jio number check code

अपने जिओ SIM से 1299 पर कॉल करे, 1 रिंग बजने के बाद कॉल अपनी आप ही कट जायेगा, फिर तुरंत आपके जिओ सिम पर एक SMS आएगा जिसमे Jio Mobile Number, Expiry Date, Data Balance और Maine Balance की जाकारी होगी, Jio number check code के द्वारा Jio Number ही नहीं बल्कि जिओ सिम पर चल रहे Recharge Plane की जानकारी प्राप्त कर सकते हो ।

जिओ मोबाइल नंबर USSD Code क्या है?

jio number check code: *1# या *580#

*1# या *580# कोड की मदद से आप आसानी से अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं, जिस भी नंबर का पता लगाना है उस नंबर से *1# या *580# डायल करें, आपकी स्क्रीन यूएसडी कोड रनिंग मैसेज दिखाई देगा, उसके बाल मोबाइल की स्क्रीन पर एक मैसेज प्रदर्शित होगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर शामिल होगा ।

SMS के द्वारा जिओ नंबर पता करें

आप अपने जिओ नंबर से एक मैसेज भेज कर कुछ ही समय में अपना जिओ नंबर के बारे में जान सकते हैं इसके लिए आपको निम्न प्रकार से एक मैसेज भेजना होगा ।

  • सबसे पहले अपने जियो फोन में मैसेज ऐप को ओपन करें
  • अब MYPLAN टाइप करके इसे 119 पर भेजें.
  • कुछ समय इंतजार करें, रिचार्ज प्लान के साथ में जिओ की तरफ से आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आपका मोबाइल नंबर भी शामिल होगा ।

कॉल करते समय अपना जिओ नंबर देखे

jio ka number Kaise Pata Kare 3-  jio sim ka number kaise dekhe

यदि आप एंड्राइड मोबाइल यूज़ करते है तो अपने मोबाइल से कोई भी नंबर डायल करे, उसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा जिसमे आपसे पूछा जाता है की किस सिम से कॉल करना है वहा पर अपना जिओ सिम का नंबर देख सकते हो, यह तरीका चाहे आपके मोबाइल में बैलेंस हो या नहीं हो तब भी काम करेगा ।  

Jio Call App से नंबर पता करे

  1. अपने मोबाइल में Jio Call App को इंस्टॉल करे।
  2. फिर ओपन करे जो भी परमिशन मांगे उसको Allow करे।
  3. ऐप ओपन होने के बाद कोने में बने 3 डॉट पर टेप करे।
  4. अब सेटिंग पर क्लिक करे, उसके बाद ऊपर jio सिम का नंबर देख सकते हो।

Sim Slot में जिओ सिम का नंबर देखे

jio ka number Kaise Pata Kare 4 - apna jio number kaise dekhe
  • अपने मोबाइल में Settings को ओपन करे
  • अब Sim आप्शन पर क्लिक करे
  • उके बाद आपको sim स्लॉट 1 और sim स्लॉट 2 दिखाई देखा, जिस भी स्लॉट में jio का sim लगा हुवा है वहा पर jio sim का नंबर नजर आएगा।

My Jio App पर अपना मोबाइल नंबर देखें

यदि आपने अपने मोबाइल में माय जिओ ऐप पहले से इंस्टॉल करके रखा है और आप अपना मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो माय जिओ ऐप के डैशबोर्ड में अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं, जैसे ही आप माय जिओ ऐप ओपन करते हैं सबसे पहले स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर और रिचार्ज पैक दिखाई देता है ।

अपने अन्य जिओ नंबर देखने के लिए सबसे ऊपर Mobile ऑप्शन पर क्लिक कीजिए फिर से Switch account पर क्लिक करके आप सभी नंबर को देख सकते हैं, लेकिन उन नंबर को तभी देख सकते हैं जब आप ने उन नंबर को लिंक किया है ।

दूसरे मोबाइल पर कॉल करके नंबर पता करें

अपना नंबर पता करने का सबसे सरल और आसान तरीका है, आप किसी भी दूसरे के नंबर पर कॉल करके अपना नंबर उस मोबाइल पर देख सकते हैं, लेकिन यह काम आप तभी कर सकते हैं जब आपके मोबाइल में बैलेंस हो, यदि आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है तो आप जिओ टॉकटाइम लोन लेकर यह काम आसानी से कर सकते हैं ।

जिओ वाईफाई का नंबर कैसे जाने

यदि आप अपने जिओ वाईफाई का नंबर भूल गए हैं, तो उसका भी नंबर पता करना बहुत ही सरल है ।

  • सबसे पहले अपने जिओ वाईफाई के इंटरनेट से अपने मोबाइल को कनेक्ट कर लीजिए
  • उसके बाद अपने मोबाइल से IMEI लिखकर 199 पर सेंड करें ।
  • कुछ देर इंतजार करने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें जिओ वाईफाई प्लान के साथ जिओ वाईफाई का नंबर भी शामिल होगा ।

जिओ नंबर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मुझे मेरा जिओ नंबर याद नहीं है कैसे पता करूं?

अपना जिओ नंबर जानने के लिए आप ऊपर बताया कि किसी भी टिप्स का पालन कर सकते हैं, आप 1299 डायल करके बहुत ही जल्दी अपना नंबर पता कर सकते हैं ।

बिना माय जिओ ऐप के जिओ नंबर कैसे पता करें?

बिना माय जिओ ऐप के जिओ नंबर पता करने के लिए, आप 1299 जिओ नंबर चेक कोड का उपयोग कर सकते हैं, जिओ नंबर चेक कोड पर कॉल कर सकते हैं, अपने रजिस्टर जिओ नंबर से मैसेज सेंड करके, जिओ नंबर के बारे में जान सकते हैं, इसके अलावा दूसरे के मोबाइल पर कॉल करके भी आप यह काम आसानी से कर सकते हैं ।

जिओ नंबर चेक कोड क्या है?

जिओ नंबर चेक *1# कोड है, इस USSD CODE को उसी नंबर से डायल करना है जिस नंबर के बारे में आप जानना चाहते हैं ।

जिओ नंबर पता करने का कॉल नंबर क्या है?

इसके लिए आप 1299 पर कॉल कर सकते हैं, ए बार रिंग बजेगा, और फिर अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर के साथ में एक मैसेज दिखाई देगा ।

जिओ सिम का कोड नंबर क्या है?

जिओ सिम का कोड *1# कोड है, इस USSD CODE को जिओ नंबर से डायल करना है।

सिम का नंबर कैसे निकालते हैं?

*1# या *580# जिओ नंबर चेक कोड के द्वारा, 1299 जिओ सिम कार्ड चेक नंबर डायल करके, माय जिओ एप के द्वारा, SMS के माध्यम से, और कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपना जिओ नंबर निकालते हैं ।

जिओ के सिम का नंबर कैसे निकाले?

मौजूदा वक्त में 5 प्रकार से जिओ का नंबर निकालते हैं, जिओ नंबर चेक यूएसएसडी कोड डायल करके, 1299 पर कॉल करके, अपने जिओ नंबर से मैसेज भेज कर, माय जिओ आपके द्वारा, और जिओ अधिकारी से बात करके जिओ नंबर निकाल सकते हैं ।

अब आप समझ जाये होंगे Jio Sim का Number कैसे पता करे? यदी कभी अपना sim नंबर भूल जाते हो तो इसी प्रकार से अपना नंबर निकाल सकते हो, पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद।

Share

4 thoughts on “Jio Sim का Number कैसे पता करे? – जिओ नंबर निकालें चेक कोड 2024”

  1. मोबाइल में से जो नंबर है ना वह कंपनी s.m.s. नहीं भेज रही है 1299 पर कॉल किया तो

Leave a Comment