Lakshmi Vilas Bank Balance Check Toll Free Number लक्ष्मी विलास बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है जिसकी स्थापना वर्ष 1926 में की गई थी। बैंक की पूरे देश में 591 बैंक शाखाएँ हैं। बैंक एक आधुनिक बैंकिंग प्रणाली की सभी सेवा प्रदान करता है जैसे नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग आदि। मिस्ड कॉल बैलेंस पूछताछ संख्या के अलावा बैंक बैंक खाते की शेष राशि का पता लगाने के लिए SMS Banking, Bank Mobile Banking, Bank Net banking, Vilas Bank ATM ।
यदि आप घर बैठे अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर Lakshmi Vilas Bank Account Balance Check करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Balance Check Toll Free Number बता रहे हैं जिस को यूज करके आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर Lakshmi Vilas Bank Balance का पता लगा सकते हैं।
जैसा कि आप जानते है मिस कॉल सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप बैंक की ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर जुड़वा सकते हैं, उसके बाद मिस कॉल सर्विस को अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट करना है ।
Mobile Number पर Missed Call Service Activate कैसे करे
यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से ही बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो अपने मोबाइल नंबर पर यह सर्विस एक्टिवेट करने के लिए आपको एक एसएमएस भेजना है एसएमएस में टाइप करें LVB REG > CUSTOMER-ID > ACCOUNT NUMBER उसके बाद इसको 9282441155 पर भेजें।
Lakshmi Vilas Bank Balance Check कैसे करे
Lakshmi Vilas Bank Missed Call Number: 08882441155
जब आपके मोबाइल नंबर पर मिस कॉल सर्विस एक्टिवेट हो जाए तो मिस कॉल के द्वारा Lakshmi Vilas Bank Balance Check करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 08882441155 डायल करें, एक बार कॉल लग जाएगा फिर ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा उसी दौरान आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी, इस प्रकार से आप घर बैठे केवल मिस कॉल देकर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं।
Lakshmi Vilas Bank SMS Banking
मिस कॉल के अलावा आप SMS भेज कर भी अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
SMS भेज कर Lakshmi Vilas Bank Balance कैसे Check करें
SMS द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजें, मैसेज में टाइप करें LVB <space> BAL <space> Customer ID <space> Account Number फिर इसको 9282441155 नंबर पर सेंड करें।
SMS भेज कर Lakshmi Vilas Bank Mini-Statement कैसे Check करें
SMS द्वारा Mini-Statement चेक करने के लिए मैसेज में टाइप करें LVB <space> TXN <space> Customer ID फिर इसको 9282441155 नंबर पर सेंड करें।
Balance Check | LVB <space> BAL <space> Customer ID <space> Account Number |
Mini Statement Check | LVB <space> TXN <space> Customer ID |
Lakshmi Vilas Bank Mobile Banking
यदि आप Android smartphone यूजर है तो अपने मोबाइल में Lakshmi Vilas Bank का ऐप download install करके अपने अकाउंट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है Lakshmi Vilas Bank Balance Check करने की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, इस प्रकार से आप रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर और SMS भेज कर बैलेंस चेक कर सकते हैं और यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप इस बैंक का App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके अपने अकाउंट की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं लेकिन बैलेंस चेक करने का सबसे सरल और आसान तरीका है मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करना, इसके लिए आपको ना तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जरूरत है और ना ही इंटरनेट की जरूरत है आप केवल अपने कीपैड मोबाइल से मिस कॉल देकर Lakshmi Vilas Bank Balance Check कर सकते हैं।