Android Mobile का Backup कैसे ले, आज हर व्यक्ति के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और वह अपने मोबाइल में फोटो वीडियो डाक्यूमेंट्स काफी मात्रा में सेव करके रखता है लेकिन प्रॉब्लम तब होती है जब मोबाइल फोन चोरी हो जाए या फिर गिर जाए, ऐसी कंडीशन में मोबाइल के सारे डाटा चले जाते हैं।
मोबाइल बैकअप लेने के लिए बहुत सी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है, लेकिन आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टॉल किए बिना mobile data backup ले सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको बिना कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल किए बिना एंड्राइड मोबाइल का फुल बैकअप लेने का तरीका बताएंगे, ताकि जब भी आपका फोन गिर जाए, चोरी हो जाए या फिर आप अपने मोबाइल को Factory Reset, Format करते हो तो ऑटोमेटिक ही आपके मोबाइल में Old Mobile Data Restore हो जाएगा।
एंड्राइड मोबाइल में डाटा का backup लेने का ऑप्शन पहले ही दिया हुआ है, लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, यदि आप भी उनमें से हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है । आप अपने Google Account में Android mobile का Full backup ले सकते हैं, चलिए जानते हैं Google Account में क्या-क्या Backup ले सकते हैं।
गूगल पर क्या-क्या बैकअप ले सकते हैं
अपने गूगल अकाउंट में यानी गूगल ड्राइव में आप निम्न डाटा का बैकअप ले सकते हैं, यदि आप अपने मोबाइल को फ़ैक्टरी रीसेट करते हैं, तो आप अपने डेटा को उसी Google खाते से आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं, जिसमे आपने बैकअप लिया था।
- Wi-Fi networks & passwords
- Call History
- Contact Number
- Home screen wallpapers
- Gmail settings
- Google Calendar settings
- Apps installed through Google Play
- Display settings
- Third-party app settings & data
- Photos
- Videos
ऊपर में आप देख सकते हैं, आप वाईफाई पासवर्ड बैकअप ले सकते हैं, कॉल हिस्ट्री बैकअप ले सकते हैं, कांटेक्ट नंबर, फोटो और वीडियो, मोबाइल होम स्क्रीन वॉलपेपर बैकअप ले सकते हैं, जीमेल अकाउंट सेटिंग, गूगल कैलेंडर सेटिंग और गूगल अकाउंट के द्वारा यानी प्ले स्टोर से जो भी ऐप इंस्टॉल किया है, उसका बैकअप ले सकते हैं, थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल जो भी आपने मोबाइल में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल किया है, उसका बैकअप ले सकते हैं।
Android Mobile का Backup कैसे ले – Mobile का Full Backup लेने का सरल तरीका
Backup Kaise Le In Hindi: एंड्राइड मोबाइल का बैकअप लेना बहुत ही सरल है इसके लिए आप setup by setup Guide mobile backup Kaise Le को फॉलो करें।
स्टेप 1 – सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाएं ।
स्टेप 2 – अब Backup & reset ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – Backup & reset ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल बैकअप सेटिंग ओपन हो जाएगी सबसे ऊपर backup my data पर क्लिक करें और इसे ON करें।
स्टेप 4 – अब बैक आये और Backup Account ऑप्शन पर क्लिक करें, इसमें अपना वह जीमेल आईडी सेलेक्ट करें जिसमें आप डाटा बैकअप लेना चाहते हैं Add Account पर क्लिक करके आप कोई भी न्यू गूगल अकाउंट ऐड कर सकते हैं।
स्टेप 5 – Backup Account ऐड करने के बाद Automatic Restore पर क्लिक करें और इसे Enable करें, इसको इनेबल करने से क्या होगा जब भी आप अपने मोबाइल का फैक्ट्री रिसेट करेंगे और इस गूगल अकाउंट से लॉगइन करेंगे तो लिया हुआ बैकअप डाटा ऑटोमेटिक ही आपके मोबाइल में Restore हो जाएगा।
इस प्रकार से ऑटोमेटिक ही आपके मोबाइल का डाटा गूगल ड्राइव में सेव होता रहेगा और जरूरत पड़ने पर आप उसको Restore कर सकते हैं।
Apps Data Backup कैसे ले
आपके मोबाइल में Play Store से इंस्टॉल किए गए ऐप्स की सूची हमेशा Google के सर्वरों ऑटोमेटिक सेव हो जाती है, और जब आप पहली बार किसी नए मोबाइल डिवाइस में में उसी जीमेल आईडी के द्वारा साइन इन करते हैं, तो आपको एप्लिकेशन के उस पूरे सेट को रिस्टोर करने कहा जाता है। (यह विकल्प आम तौर पर तब आता है जब आप अपने नए और पुराने फोन के बीच एक भौतिक, USB-cable connection के माध्यम से सब कुछ Restore नहीं करने का विकल्प चुनते हैं। यदि आपने हाल ही में अपने गूगल अकाउंट पर एक से अधिक एंड्रॉइड डिवाइस एक्टिवेट किए हैं, तो आप सक्षम होंगे यह चुनने के लिए कि आप स्रोत के रूप में किस उपकरण का उपयोग करना चाहते हैं।
गूगल ड्राइव से बैकअप कैसे ले
गूगल ड्राइव से बैकअप लेना काफी आसान है, इसकी मदद से आप, कांटेक्ट नंबर, मोबाइल में इंस्टॉल एप्स, कॉल हिस्ट्री, मैसेज, और अपने मोबाइल की सेटिंग का बैकअप ले सकते हैं, साथ ही आप फोटो और वीडियो का बैकअप भी ले सकते हैं ।
- सबसे पहले मोबाइल में गूगल ड्राइवर ऐप को ओपन करें, यदि आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं ।
- यदि आप इसको पहली बार इंस्टॉल किया है तो आपको अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा ।
- गूगल ड्राइव को ओपन करने के बाद तीन लाइन पर क्लिक करके Backup पर क्लिक करें।
- फिर Backup Settings पर क्लिक करें।
- उसके बाद Back up now ऊपर क्लिक करें।
इतना करने के बाद गूगल ड्राइव में बैकअप डाउनलोड शुरू हो जाएगा, और कुछ ही समय में मोबाइल में इंस्टॉल एप, मैसेज, कॉल हिस्ट्री, फोटो, वीडियो, और मोबाइल की सेटिंग का बैकअप लिया जाएगा ।
मोबाइल का बैकअप लेने वाला एप्स
यदि आपको ऊपर बताया क्या अनुसार, अपने मोबाइल के कांटेक्ट, एप्स और अन्य डाटा का बैकअप लेने में प्रॉब्लम आ रही है, तो आप मोबाइल में बैकअप लेने वाला ऐप इंस्टॉल करके, उसकी मदद से आसानी से सभी प्रकार का बैकअप ले सकते हैं, इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, जिसमें 10 एंड्रॉयड बैकअप लेने वाला ऐप की पूरी जानकारी बताई गई है ।
इसे पढ़ें: Contacts, Call Log, SMS, Apps, Browser History All Backup Apps Hindi
Google एक Backup System App भी प्रदान करता है जो specific data को सेव और रिस्टोर करता है – साइन-इन से लेकर प्राथमिकताओं तक और आपके वास्तविक ऐप के भीतर से कोई भी अन्य प्रासंगिक तत्व। यह ध्यान देने योग्य है कि इसके लिए डेवलपर्स के हिस्सों पर कुछ स्तर के एकीकरण और समर्थन की आवश्यकता होती है, इसलिए यह कुछ ऐप्स के साथ दूसरों की तुलना में अधिक प्रभावी ढंग से काम करता है।
मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे, Android mobile phone का full backup कैसे लेते हैं, यदि मोबाइल बैकअप लेने की जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
- भूत देखने वाला Apps Download – Best Applications
- फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड करें
- All Mobile Network Customer Care Number – Toll Free Numbers
- Hidden Secret Codes for Samsung Android And Keypad
Aapne is post me kafi ache jaankare de hai, thanks.