नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताएंगे वीडियो रिकॉर्ड करने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करके मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें, आप अपने मोबाइल पर जो भी काम करते हैं उसका वीडियो बनाकर किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं ।
यदि आपका यूट्यूब चैनल है तो मोबाइल पर किए गए काम को यूट्यूब पर अपलोड करके, वीडियो के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं, यदि आप अच्छा गेम खेलना चाहते हैं तो गेम के द्वारा भी अच्छे पैसे कमालेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड करने वाला ऐप डाउनलोड इनस्टॉल होना चाहिए, वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर वीडियो रिकॉर्ड करने वाला यानि मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाली बहुत सी एप्लीकेशन है ।
लेकिन हम आपको HD Screen Recorder App Software के बारे में बताएंगे, जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से HD quality, 1080p, Full HD में video recording कर पाएंगे ।
स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप कौन सा है
Mobile Ki Screen Record Kare – Best Screen Recorder App; दोस्तों हम आपको जो एप्प बताने जा रहे हैं वह बिल्कुल फ्री है जिनको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन कौन-कौन से हैं ।
AZ Screen Recorder
AZ Screen Recorder मेरा Favorite Screen Recorder App है मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए में इसी एप्लीकेशन का यूज़ करता हूं इस एप्लीकेशन की मदद से आप High quality video record कर सकते हैं ।
AZ Screen Recorder एंड्रॉइड के लिए High quality screen recorder App है जो Smooth and clear screen video record करने में मदद करता है, इसमें Screen capture, screen video recorder, video editor, live stream screen जैसी कई सुविधाओं दी गई है ।
AZ Screen Recorder, स्क्रीन रिकॉर्डिंग, ऐप वीडियो ट्यूटोरियल, वीडियो कॉल, गेम वीडियो, लाइव शो और वीडियो जैसे स्क्रीन वीडियो रिकॉर्ड करने का बेस्ट एप्लीकेशन है ।
मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के अलावा आप पॉपुलर, बिगो लाइव या टिक टोक, यूट्यूब से लाइव शो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं, यदि आप आंतरिक ऑडियो के साथ gameplay, video tutorials Recorded करना चाहते हैं तो Powerful screen recorder आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है ।
इसमें आप अपने अनुसार वीडियो की Resolution Set कर सकते हैं जैसे 1920×1080, 1728×1080, 1280×720, 1152 x 720, 768×480, 640×360 है और 1080p, 60FPS, 12Mbps. Multiple resolutions, frame rates के साथ high quality video record कर सकते है ।
इसमें Face recorder के साथ स्क्रीन रिकॉर्डर कर सकते है आपके अपने चेहरे और भावनाओं को एक छोटे से ओवरले विंडो में रिकॉर्ड कर सकता है आप फ़ेसकैम आकार को स्वतंत्र रूप से समायोजित कर सकते हैं और उसी स्क्रीन पर किसी भी जगह खींच सकते हैं इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Mobizen Screen Recorder
Mobizen Screen Recorder भी powerful recorder App है 1080p, 12.0Mbps Quality, 60 FPS Resolution के साथ Clear Screen और FULL HD में विडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।
अपने वीडियो को External Memory (SD Card) में सेव कर सकते है मोबाइल को बिना रूट करें, बिना Watermark के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, मोबिज़न स्क्रीन रिकॉर्डर की सभी सुविधाओं का अनुभव करने के लिए, आपको स्टोरेज, कैमरा, माइक जेसी परमिशन देना होगा ।
इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है और 100,000,000+ लोगों ने इसको डाउनलोड किया है इसकी रेटिंग और डाउनलोड को देखकर आप पता लगा यह कितना अच्छा मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर है ।
तो अब आप समझ गए होगे मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे होता है और मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन कौन कौन सा है दोस्तों मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी एप्लीकेशन उपलब्ध है ।
लेकिन यहां हमने उसी एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसको मैं खुद यूज़ करता हूं, यूज करने के बाद मैंने पाया की है मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए यह Best Screen Recorder App है ।
- Photo Ka Background Change Karne Wala App Download
- 5 Top Facebook Like Badhane Wala App Download
- Kapde Hatane Wala Apps Download
- Mobile Ki Screen Record Kare – Screen Recorder App Download
- भूत देखने वाला Apps Download – Best Applications
मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आप कौन सी App का यूज़ करते हैं कमेंट के द्वारा जरुर बताएं Mobile Ki Screen Record Kare – Best Screen Recorder App पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ।