Mobile Ko Hard Reset Kyu Kare: मोबाइल को Factory Reset करने के कई कारण होते हैं, बिना किसी कारण मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट नहीं करना चाहिए, यहां हम एंड्राइड मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट क्यों करते हैं इसके बारे में जानेंगे इससे पहले हमने आपको बताया था हार्ड रिसेट {Hard Reset} क्या है? यदि आपने अभी तक इस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़ें
मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले आपको जरुर मालूम होना चाहिए इससे आपके फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा, इसके साथ एप्स, डाटा, सेटिंग्स, पासवर्ड सब कुछ डिलीट हो जाएगा और आपका मोबाइल ठीक उसी तरह हो गायेगा, जैसे नया फोन लिया था, आपके द्वारा की गई कुछ जरुरी सेटिंग भी चली जाएगी
Mobile Ko Hard Reset Kyu Kare?
- ऐप को हटाने के लिए: कई एप्लीकेशन ऐसी होती है जिसको मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद वह uninstall नहीं होती है लेकिन Factory Reset – Hard Reset करके उसको हटाया जा सकता है
- Pattern Lock, Pin lock, Password : कई बार हम मोबाइल में पैटर्न लॉक पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं जिसकी वजह से मोबाइल को अनलॉक नहीं कर पाते, लेकिन हार्ड रिसेट करके हम पैटर्न लॉक तोड़ सकते हैं और मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं
- मोबाइल हैंग होने पर: कई बार आपने देखा होगा मोबाइल अचानक हैंग होने लगता है मोबाइल हैंग होने के कई कारण हो सकते हैं, मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फुल होजाना, मोबाइल में वायरस आ जाना जिसके कारण से मोबाइल की स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है और मोबाइल हैंग होने लगता है ऐसी समस्या को हार्ड रिसेट करके ठीक किया जा सकता है हार्ड रिसेट करने से मोबाइल की स्पीड पहले के मुकाबले फास्ट हो जाती है
- सभी डाटा को एक साथ डिलीट करने के लिए: अगर मोबाइल के बहुत सारे डाटा को डिलीट करना है और उन सब को एक-एक करके डिलीट करेंगे तो हमें बहुत समय लगेगा लेकिन हार्ड रिसेट करके हम सभी डाटा को एक साथ डिलीट कर सकते हैं
- मोबाइल से वायरस हटाने के लिए: यदि आपके मोबाइल में वायरस आ गए हैं तो हार्ड रिसेट करके वायरस हटाने का बहुत ही अच्छा तरीका है क्योंकि हार्ड रिसेट से सभी फाइलें डिलीट हो जाती है उसके साथ वायरस भी डिलीट हो जाता है
- डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स वापस लाने के लिए: कई बार मोबाइल में कुछ सेटिंग करते समय मोबाइल की सेटिंग ख़राब हो जाती है लेकिन हार्ड रिसेट और फैक्ट्री रिसेट करके हम डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स वापस ला सकते हैं
- मोबाइल पर internal memory को साफ़ करने या हटाने के लिए
- मोबाइल को बेचने से पहले मोबाइल से personal information को हटाने के लिए
तो अब आप समझ गए होगे Mobile Ko Hard Reset Kyu Kare? पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
- मोबाइल को Hard reset – factory reset करने से पहले क्या करें
- AAMRA Mobile List – Hard reset, Factory Reset Methid Hindi