मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर कैसे चेंज करें – Update SMS Message Center Number 2024

इस पोस्ट में आपको बताएंगे मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर कैसे चेंज करें यदि आपके मोबाइल से SMS Message Center Number डिलीट हो गया है या आपने कोई छेड़छाड़ की है इसलिए फिर गलती से गलत मैसेज नंबर ऐड हो गया है तो उसकी जगह आपको उस मोबाइल ऑपरेटर कंपनी का सही SMS Message Center Number Update करना होगा तभी आप अपने मोबाइल से किसी दूसरे को मैसेज भेजने में सक्षम होंगे।

मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर क्या होता है?

दोस्तों मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर, फोन नंबर की तरह ही होते हैं एक तरह से यह मैसेज का एड्रेस होता है जिसके बिना आप मैसेज प्राप्त तो कर सकते हैं, लेकिन किसी को मैसेज भेज नहीं सकते, इसलिए मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर अपडेट करना बहुत ही जरूरी है।

इस पोस्ट में हम आपको एंड्राइड फोन में मैसेज सेंटर नंबर एडिट/अपडेट करने के 2 तरीके बताएंगे, पहला तरीका आप सिर्फ यूएसएसडी कोड डायल करके, और दूसरा तरीका मोबाइल में मैसेज सेटिंग के द्वारा, जो भी आपको ज्यादा पसंद हो आप उसको फॉलो कर सकते हैं।

आप इसे भी पढ़ें : मैसेज क्यों नहीं जा रहा है – मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है तो अपनाएं ये टिप्स

मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर कैसे चेंज करें

mobile mein sms centre number Kaise Badle

कभी-कभी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी भी अपना मैसेज सेंटर नंबर बदल देती है जिसके कारण से मोबाइल यूजर किसी को भी मैसेज भेजना चाहता है तो वह मैसेज नहीं भेज पाता है, अलग-अलग मोबाइल ऑपरेटर कंपनी का अलग-अलग मैसेज सेंटर नंबर होता है और वह भी राज्य के हिसाब से अलग-अलग होता है।

जिओ मैसेज सेंटर नंबर क्या है – Jio SMSC Message Center Number List All State के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं यदि आप जियो का सिम कार्ड यूज करते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर अपने राज्य का SMSC Center Number देख सकते हैं।

मैसेज सेंटर नंबर चेंज करने का तरीका

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें।

स्टेप 2. अब *#*#4636#*#* टाइप करना है।

phone information

स्टेप 3. जैसे ही आप टाइप करेंगे एक पॉप अप स्क्रीन ओपन होगी उसमें आपको सबसे ऊपर phone information पर क्लिक करना है।

SMSC Update karna

स्टेप 4. अब थोड़ा नीचे आए और SMSC के सामने क्लिक करें, फिर यहां पर अपना सही मैसेज सेंटर नंबर टाइप करके Update बटन पर क्लिक करें।

एंड्राइड फोन में मैसेज सेंटर नंबर चेंज कैसे करें

यदि आपके लिए ऊपर वाला तरीका काम ना करें तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल की मैसेज सेटिंग को अपडेट करके यह काम कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं आपको कैसे करना है।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में मैसेजिंग ऐप को ओपन करें।

message setting

स्टेप 2. अब कोने में बने 3 डॉट पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करें।

more settings

स्टेप 3. सेटिंग में जाने के बाद यहां पर आपको More Settings ऑप्शन में जाना है, यदि आपके मोबाइल में advanced settings का ऑप्शन है तो आपको इसमें जाना है।

SMS centre number

स्टेप 4. अब यहां पर आपको SMS centre number ऑप्शन में जाना है।

Update SMS centre number

स्टेप 5. उसके बाद आपके मोबाइल में डबल सिम है तो आपको सिम कार्ड सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा, जिस भी सिम का आप sms सेंटर नंबर बदलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, उसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा उसमें अपना ऑपरेटर का sms सेंटर नंबर टाइप करके OK बटन पर क्लिक करें।

ऊपर बताई गई मैसेज सेटिंग अलग-अलग मॉडल के मोबाइल में भिन्न हो सकती है, लेकिन आप मोबाइल चलाते हैं तो अपने मोबाइल में ढूंढ सकते हैं मैसेज सेंटर नंबर कहां पर है और अपने मोबाइल में इसे अपडेट कर सकते हैं।

तो मुझे उम्मीद है अब आप अच्छी तरह से समझ गए हैं मैसेज सेंटर नंबर क्या होता है, मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर चेंज कैसे करें और इसके लिए हमने आपको 2 तरीके बताया है, यदि आपको मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर ऑक्शन नहीं मिल रहा है तो आप यूएसएसडी कोड का उपयोग करके SMSC update कर सकते हैं।

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और मीना साइट को और अधिक सक्सेसफुल बनाने में अपना योगदान दें इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Scroll to Top