Mobile Se HDFC Bank Balance Kaise Check Kare

Mobile Se HDFC Bank Balance Kaise Check Kare: एचडीएफसी बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के कई तरीके लेकर सबसे आसान और सरल तरीका है Miss Call और SMS के द्वारा HDFC Bank का Balance check करना, क्योंकि इसके लिए आपको न ही किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जरूरत है और ना ही एटीएम पर जाने की जरूरत है आप अपने कीपैड मोबाइल से मिस कॉल देकर तुरंत बैंक अकाउंट की शेष राशि की जांच कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग के द्वारा आप घर बैठे अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर HDFC अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल बैंकिंग की सुविधा लगभग सभी बैंकों ने शुरू कर दी है इस पोस्ट में हम आपको एचडीएफसी बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर और लास्ट 5 ट्रांजैक्शन चेक करने के नंबर के बारे में बताएंगे जिस को यूज करके आप अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

HDFC Bank का Balance कैसे Check करे

 HDFC Bank Balance Kaise Check Kare

मिस कॉल सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर एचडीएफसी बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप बैंक की ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर जुड़वा सकते हैं फिर आप मिस कॉल के द्वारा बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं।

hdfc balance check number

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800-270-3333 पर मिस कॉल करें एक बार कॉल लगने के बाद कॉल ऑटोमेटिक ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा उसके बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी यह balance check toll free number है इस पर कॉल करने का कोई भी चार्ज नहीं है।

hdfc mini statement missed call no

मोबाइल से मिस कॉल देकर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800-270-3355 पर मिस कॉल करें, ए बार कॉल लगने जाने के बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा फिर तुरंत ही आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी, यह भी HDFC mini statement check toll free number है इस पर कॉल करने का भी कोई चार्ज नहीं है।

SMS भेज कर HDFC Bank Balance कैसे चेक करे

SMS भेजकर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना: आप चाहे तो SMS भेजकर भी HDFC बैंक अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना पड़ेगा मैसेज बॉक्स में BAL टाइप करें और फिर इसको 5676712 नंबर पर सेंड करें, उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर HDFC बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी।

SMS भेजकर Mini Statement चेक करना: sms के द्वारा मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज करें मैसेज बॉक्स में TXN लिखकर 5676712 नंबर पर सेंड करें उसके बाद मेसेज के द्वारा आपको मिनी स्टेटमेंट की जानकारी भेज दी जाएगी।

तो अब आप समझ गए होगे HDFC Bank का Balance कैसे Check करे, वैसे HDFC Bank Account Balance Check करने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे आसान और त्वरित तरीका है Miss Call और SMS के द्वारा बैलेंस चेक करना।

Leave a Comment

Scroll to Top