मैसेज क्यों नहीं जा रहा है – मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है तो अपनाएं ये टिप्स

क्या आपके मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है, तो इस पोस्ट में मैसेज क्यों नहीं जा रहा है, इसका कारण और मैसेज सेंड नहीं भेजा जा रहा है समस्या का Solution बताया गया है, बहुत से मोबाइल यूजर को मैसेज भेजने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है, जब भी वह किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो Message send नहीं होता है message Error या Failed बताता है।

मोबाइल से मैसेज क्यों नहीं जा रहा है?

mobile se message kyo Nahi ja raha hai

मोबाइल पर मैसेज नहीं आ रहा है या मोबाइल से मैसेज नहीं जाना इसके कई कारण हो सकते हैं, यदि आपने अभी अभी न्यू सिम कार्ड खरीदा है और उस से मैसेज नहीं जा रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं, पहला कारण आपके नंबर पर मैसेज सर्विस एक्टिवेट नहीं है, दूसरा कारण यह हो सकता है कि आपके मोबाइल की मैसेज सेटिंग खराब हो गई है।

इसके अलावा भी कई कारण हो सकते हैं, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे, लेकिन पहले आपको यह चेक करना चाहिए आपके मोबाइल में टॉकटाइम बैलेंस या फिर SMS बैलेंस उपलब्ध है।

मैसेज नहीं जाने के कारण

मैसेज सर्विस एक्टिवेट ना होना: कई बार नए सिम कार्ड पर मैसेज सर्विस एक्टिवेट नहीं होता है इसे कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके एक्टिवेट करवाना होता है।

मैसेज सेंटर नंबर डिलीट हो जाना: मोबाइल की सेटिंग में कुछ भी छेड़छाड़ करने से गलती से मैसेज सेंटर नंबर डिलीट हो जाता है या फिर कोई गलत नंबर ऐड हो जाता है, कभी-कभी कंपनी की तरफ से भी मैसेज सेंटर नंबर बदल दिए जाते हैं जिसकी वजह से भी मोबाइल से मैसेज नहीं भेजा जाता है।

टॉकटाइम बैलेंस या sms बैलेंस उपलब्ध ना होना: आपको यह भी चेक करना चाहिए, आपके मोबाइल में टॉकटाइम बैलेंस है या फिर Sms balance उपलब्ध है या नहीं, क्योंकि आप जानते ही हैं टॉकटाइम बैलेंस या फिर sms बैलेंस नहीं होने के कारण आप किसी को भी मैसेज नहीं भेज पाएंगे।

वैलिडिटी समाप्त हो जाना: कई बार अचानक से मोबाइल नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो जाती है और आपको पता ही नहीं चलता आपके नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो गई है, इसलिए चेक करें कभी आपके नंबर की वैलिडिटी तो समाप्त नहीं हो गई है, एयरटेल, बीएसएनएल और VI नंबर की वैलिडिटी चेक करने का कोड नीचे दिया गया है।

अमान्य नंबर: आपको यह भी चेक करना चाहिए आप जिस नंबर पर मैसेज भेज रहे हैं क्या हुआ है वैलिड है क्योंकि गलत नंबर टाइप करने से वह मैसेज किसी को भी सेंड नहीं होगा

नेटवर्क की समस्या होना: कई बार नेटवर्क की समस्या के कारण भी मैसेज नहीं भेजा जाता है, यदि आपके मोबाइल पर नेटवर्क की समस्या है, नेटवर्क बराबर नहीं आ रहा है, कभी नेटवर्क सिंगल आता है तो कभी जाता है, ऐसी कंडीशन में भी मैसेज भेजने में दिक्कत होती है।

मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है प्रॉब्लम को ऐसे करें फिक्स

अब हम आपको मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है समस्या को ठीक करने का तरीका बता रहे हैं। आप नीचे बताए गए टिप्स को एक-एक करके फॉलो करें, मुझे उम्मीद है आप सफलतापूर्वक अपने मोबाइल से मैसेज भेज पाएंगे।

अपने नंबर पर मैसेज सर्विस को एक्टिवेट करें

यदि आपने नया सिम कार्ड खरीदा है और उससे आप पहली बार मैसेज भेज रहे हैं पर मैसेज नहीं जा रहा है तो हो सकता है आपके नंबर पर मैसेज सर्विस चालू नहीं है इसके लिए आपको कस्टमर केयर से बात करना है और उन्हें मैसेज सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए बोले, उसके उसके बाद कस्टमर अधिकारी आपके नंबर पर message service activate कर देंगे।

यदि आपके मोबाइल से पहले मैसेज जा रहे थे लेकिन अभी नहीं जा रहे हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को अपनाएं

सही सिम कार्ड को सेलेक्ट करें

यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़ करते हैं और उसमें डबल सिम कार्ड है तो जिस भी सिम कार्ड के द्वारा आप मैसेज भेजना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट करें, कुछ फोन के अंदर जहां से मैसेज भेजा जाता है उसी समय सिम कार्ड चुन सकते हैं, लेकिन कुछ मोबाइल में पहले मैसेज सेटिंग में जिस Sim Card के द्वारा मैसेज भेजना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना होता है।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फोन में Settings को ओपन करें।

SMS message settings

स्टेप 2 – अब Sim Card पर टैप करें।

SMS messages

स्टेप 3 – अब SMS messages ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर सिम कार्ड Select करें।

अब आपके मोबाइल में सिम कार्ड Select हो गया है, अब आप जब भी मैसेज भेजेंगे तो इसी सिम कार्ड के द्वारा भेजे जाएगा, यदि आपके मोबाइल में सिम कार्ड सेलेक्ट करने की प्रॉब्लम थी तो अब आप आसानी से मैसेज भेज पाएंगे, यदि इसके बाद भी मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं तो आगे बढ़े और नीचे दिए गए टिप्स को अपनाएं।

मैसेज सेंटर नंबर अपडेट करें

मैसेज सेंटर नंबर मैसेज का एड्रेस होता है यदि वह मोबाइल से डिलीट हो जाए या फिर इसकी जगह कोई भी गलत नंबर ऐड हो जाए तो आप किसी कोई मैसेज भेजेंगे तो मैसेज नहीं जाएगा, कई बार कंपनी भी अपना मैसेज सेंटर नंबर बदल देती है, यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको अपने मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर को अपडेट करना चाहिए ।

नीचे सभी कंपनी का मैसेज सेंटर नंबर बताया गया है, आप नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ें इन पोस्ट में सभी सिम कार्ड के मैसेज सेंटर नंबर और अपडेट करने का तरीका भी बताया गया है।

Airplane Mode ON/OFF करे

कभी-कभी नेटवर्क सिंगल बराबर नहीं आते हैं, नेटवर्क की प्रॉब्लम के कारण किसी को भी मैसेज नहीं जाता है, इस समस्या के समाधान के लिए पहले अपने मोबाइल में Airplane Mode को ON करें और फिर 10 सेकंड बाद फिर से OFF करें, ऐसा करने से आपके मोबाइल में नेटवर्क सिंगल बराबर आएगा।

अपने फोन को रीस्टार्ट करें

कई दिनों तक स्मार्टफोन को बंद नहीं करने के कारण बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है, मोबाइल हैंग होने लगता है यदि आपने बहुत दिनों से अपने मोबाइल को बंद नहीं किया है तो एक बार मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करें, ऐसा करने से मोबाइल की कई समस्या ऑटोमेटिक ही ठीक हो जाती है।

Message App को Force Stop करें

टेक्स्ट मैसेज, Message App द्वारा भेजे जाते हैं इसे आप Force Stop करके और फिर प्रारंभ करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

  1. अपने मोबाइल की Settings menu पर जाएं और Apps या Apps manager को खोलें।
  2. अब Apps manager में, सभी एप्लिकेशन देखने के लिए नीचे स्वाइप करें।
  3. अब, सूची में messaging app की तलाश करें और जब आपको यह मिल जाए तो उस पर क्लिक करें।
  4. अब आपको Force Stop विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  5. फिर अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करें।
  6. फोन को रीस्टार्ट करने के बाद अब अपने मोबाइल से मैसेज भेजने की कोशिश करें, शायद आपकी समस्या ठीक हो गई ,है यदि फिर भी समस्या बनी रहती है तो नीचे दिए गए टिप्स को अपनाएं।

मैसेजिंग ऐप डेटा क्लियर करे

ऊपर दी गई सभी टिप्स को अपनाने के बाद भी यदि आपके मोबाइल से मैसेज नहीं भेजा जा रहा है तो मैसेजिंग ऐप डेटा क्लियर करे, यह लास्ट और कारगर टिप्स है इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

स्टेप 1 – अपने मोबाइल में Settings को खोलें

स्टेप 2 – अब Apps ऑप्शन पर क्लिक करें, यदि आपके मोबाइल में App manager के नाम से है तो उस पर क्लिक करें।

messages app

स्टेप 3 – अब यहां पर आपको messages app को देखना है और फिर उस पर क्लिक करना है।

स्टेज 4 – अब आपको Storage पर क्लिक करना है।

messages Data Clear Kare

स्टेप 5 – अब CLEAR DATA बटन पर क्लिक करके डाटा को क्लियर करें।

स्टेप 6 – डाटा करने के बाद आपको सेटिंग में जाकर उस सिम कार्ड को सेलेक्ट करना है जिसके द्वारा आप मैसेज भेजना चाहते हैं, जैसा हमने ऊपर बताया है, उसके बाद आपके मोबाइल से मैसेज नहीं जाने की समस्या का समाधान हो जाएगा।

तो अब आप जान चुके हैं मोबाइल से मैसेज क्यों नहीं जा रहा है और मैसेज नहीं जाने का कारण क्या है साथ ही इस समस्या का समाधान किया है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको जरूर मदद मिलेगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें इसे पढ़ने के लिए, धन्यवाद

Share

16 thoughts on “मैसेज क्यों नहीं जा रहा है – मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है तो अपनाएं ये टिप्स”

  1. मेरे फोन से मैसेज नहीं जा रहा है क्यों सारी सेटिंग ठीक है सिम कार्ड

    1. मोबाइल से मैसेज क्यों नहीं जा रहा है, इसके कारण और उपाय के बारे में पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें

      1. मैसेज क्यों नहीं जा रहा है, और मोबाइल से मैसेज नहीं जाने पर क्या करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी पोस्ट में दी गई है पोस्ट को पढ़ें

    1. यदि फिर भी समस्या हल नहीं हुई है तो एक बार अपने मोबाइल को रिसेट करें, रिसेट करने से मोबाइल कीके डिफॉल्ट सेटिंग हो जाएगी

      1. पोस्ट में यही बताया क्या है मैसेज सेंड क्यों नहीं हो रहा है, पोस्ट को फॉलो करें आपकी प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी

    1. कौन सी कंपनी के मैसेज सेंटर की बात कर रहे हैं हो सकता है मैसेज सेंटर बदल गया है, पोस्ट में बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करने के बाद भी यदि आपके मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है, तो आप एक बार मोबाइल को रिसेट कर लीजिए, रिसेट करने से मैसेज सेंटर नंबर भी ऑटोमेटिक अपडेट हो जाएगा, और आप मोबाइल से मैसेज भेजने में सक्षम होंगे

  2. M/S PAPPU BHAI BARDANA WALE AND HOME CARE

    में बहुत प्रयास कर चुका जो आप ने बताया हैं कर लिया नया मोबाईल भी ले लिया पर व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड नही को रहे है halpe करे

    1. मैंने यह व्हाट्सएप के बारे में नहीं बताया है, मैंने टेक्स्ट मैसेज के बारे में बताया है, यदि व्हाट्सएप पर किसी को भी मैसेज सेंड नहीं हो रहा है, तो अपने इंटरनेट कनेक्शन की जांच करें, व्हाट्सएप का डाटा क्लियर करें, फिर भी नहीं हो रहा है तो व्हाट्सएप को डिलीट करके फिर से इंस्टॉल करें, यदि फिर भी मैसेज सेंड नहीं हो रहा है, तो आपको यह जांचने की जरूरत है कि जिस व्यक्ति को आप मैसेज भेज रहे हैं, कहीं उसने आपको ब्लॉक तो नहीं किया है, अलग-अलग कांटेक्ट नंबर पर मैसेज भेजकर ट्राई करें ।

Leave a Comment