पोस्ट में आपको, फोटो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है इसके बारे में बताने जा रहे हैं, आजकल सोशल मीडिया पर मोबाइल से फोटो खींचकर शेयर करने का बहुत बड़ा ट्रेंड चल रहा है यदि आप भी अपने मोबाइल से फोटो खींचकर डायरेक्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram तो उस पर आपको अधिक लाइक और कमेंट नहीं मिलते है आप उसी फोटो को photo editing app के द्वारा Beautiful photo बना सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल में फोटो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करना होगा।
सिंपल फोटो में effects, frame & text add करके अगर आप सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा इससे आपको अधिक लाइक, कमेंट तो मिलेंगे ही साथ ही साथ आपके Followers भी बढ़ेंगे।
फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड
यदि आपको photo edit करने वाला apps या फोटो बनाने वाला ऐप्स चाहिए तो इस पोस्ट में हम 5 Top photo sajane wala apps download जानकारी देने जा रहे हैं।
इन Photo Editor App के द्वारा आप image का background colour change कर सकते हैं effects, frame & text, clipart add करके एक आकर्षक फोटो डिजाइन कर सकते है तो चलिए जानते है फोटो बनाने वाला apps या फोटो बनाने का apps डाउनलोड कैसे करे।
5 बढ़िया फोटो सजाने वाला ऐप
photo banane ka apps download karna hai तो इन सभी एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं चलिए जानते हैं photo sajane wala apps में Photo editing करने के लिए क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं।
Adobe Photoshop Express
Adobe Photoshop Express जैसा की इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा इसको Adobe कंपनी ने डेवलप किया है इसमें आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं आप अपनी फोटो में background, effects, text, clipart ऐड करके एक beautiful photo Create कर सकते हैं।
Google play store पर इसको 4.6 की रेटिंग मिली है जो कि काफी अच्छी रेटिंग है और अब तक इसके 100,000,000+ डाउनलोड हो चुके है, मोबाइल में फोटो एडिटिंग करने के लिए या फिर फोटो बनाने के लिए यह काफी अच्छा एप्लीकेशन है।
PicsArt Photo Edito
एंड्राइड मोबाइल यूजर PicsArt Photo Editor को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें फोटो एडिटिंग करने के लिए सबसे अधिक Feature यूज़ करने के लिए मिलते हैं।
जेसे stickers, backgrounds, burst, Painting, Drawing Stickers Front and back camera effect, time lapse, drawing, collage photos, blank, photo search, crop, adjustment, brightness, photo background changer, thematic contests इसकी मदद से आप कुछ ही समय में एक बेहतरीन फोटो डिजाइन कर सकते हैं।
PicsArt Photo Editor से आप फोटो एडिट ही नहीं बल्कि इससे वीडियो पर भी कई प्रकार के Effect दे सकते हैं।
PicsArt Photo Editor को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है और अब तक इसको 500,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Toolwiz Photos
Toolwiz Photos मोबाइल में फोटो एडिटिंग करने के लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन इस एप्लीकेशन की मदद से आप कुछ ही समय में सिंपल फोटो को काफी आकर्षित बना सकते हैं।
यह बहुत ही बढ़िया photo sajane wala app है फोटो को सजाने के लिए इसमें काफी फीचर available है जैसे E rage Rotate, resize, Face Police, reshape, flip, expand, blending mixture, perspective, magic, layers, crop, heading, shrink etc,।
मजे की बात यह है कि इसमें आपको Face Changing करने का ऑप्शन भी मिलता है इसमें आप किसी भी फोटो का चेहरा चंग कर सकते हो।
Toolwiz Photos को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग मिली है जो कि काफी अच्छी रेटिंग है और अभी तक इस एप्लीकेशन को 10,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है इस बेहतरीन फोटो सजाने वाले ऐप को आप नीचे से डाउनलोड करें।
Prisma Photo Editor
Prisma Photo Editor भी photo sajane wala एक बेहतरीन एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो को बेहतरीन लुक दे सकते हैं यदि आपको फोटो एडिटिंग करने का थोड़ा बहुत भी ज्ञान नहीं है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
क्योंकि इसमें आपको filters और इफेक्ट का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो का लुक वन क्लिक में चेंज कर सकते हैं।
Prisma Photo Editor एप्लीकेशन को 4.5 की रेटिंग मिली है जबकि और इसे 50,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है Photo Banane Ka Apps Download करे, निचे दी गई लिंक से ।
Adobe Lightroom
Adobe Lightroom को Adobe कंपनी ने डेवलप किया है यह भी photo banane wala best application है गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.3 की रेटिंग मिली है जबकि 50,000,000+ लोगों ने इसको डाउनलोड किया है photo sajane wala apps download करे नीचे दी गई लिंक से।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला ऐप के बारे में बताया यह सभी प्रीमियम फीचर्स के साथ फ्री में उपलब्ध है इनमें से आप किसी भी फोटो बनाने वाला Apps download करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड करें
- Photo Banane Ka Apps Download
- Top 5 Photo Download Apps
- Photo Par Shayari Likhne Wala Apps Download
- Photo Ka Background Change Karne Wala App Download
- 5 Top Facebook Like Badhane Wala App Download
- Kapde Hatane Wala Apps Download
- Mobile Ki Screen Record Kare – Screen Recorder App Download
- भूत देखने वाला Apps Download – Best Applications
मुझे उम्मीद है फोटो बनाने वाला ऐप की जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी photo banane ka apps download karna hai पोस्ट के बारे में कोई सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।