Photo Par Shayari Likhne Wala Apps Download : आज के समय में अपनी फोटो पर शायरी लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है यदि आप भी अपनी फोटो पर अपने दिल की बात लिख कर सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपही के लिए है
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Photo Par Shayari Likhne Wala Apps Download कैसे करें साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे अपने फोटो पर शायरी कैसे लिखे ?
गूगल प्ले स्टोर पर फोटो पर शायरी लिखने वाला बहुत सी ऐप मिल जाएगी लेकिन उन सभी में हिंदी शायरी नहीं लिखा जाता है इसलिए हम आपको हिंदी में शायरी लिखने वाली बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं
कंप्यूटर में फोटो पर शायरी लिखना बहुत ही आसान है क्योंकि कंप्यूटर के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिसकी मदद से किसी भी फोटो पर शायरी लिख सकते हैं या फिर शायरी पर फोटो लगा सकते हैं वैसे मोबाइल के लिए भी बहुत सी photo shayari app है उपलब्ध है
लेकिन photo pe shayari app download कैसे करे यह जानना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि किसी भी ऐप को यूज करने के बाद ही पता चलता है लेकिन इस App को हमने यूज़ किया और मैंने पाया की है फोटो पर हिंदी में शायरी लिखने के लिए Best app है
Photo Par Shayari Likhne Wala Apps Download
DP and Shayari : Photo Pe Shayari Likhne Wala App: यदि आपको photo per shayari likhane wala app download करना है तो नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो गूगल प्ले स्टोर पर इसको 3.8 की रेटिंग मिली है और इस ऐप को अभी तक 1,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है
फोटो पे शायरी लखना ऐप फ़ीचर
Hindi me shayari likhne wala best app है शायरी लिखने के लिए इसमें बहुत से फीचर उपलब्ध है जो निम्न प्रकार है
- हिंदी टेक्स्ट में सुंदर पृष्ठभूमि पर नाम, शब्द, टेक्स्ट लिखने में आसान
- आप इनबिल्ट हिंदी कीबोर्ड का उपयोग करके हिंदी में टेक्स्ट लिख सकते हैं
- इसमें आपको अलग फ़ॉन्ट शैली, विभिन्न पाठ रंग मिलेंगे
- अपने टेक्स्ट को फोटो पर कहीं भी रख सकते हो आप टेक्स्ट पर स्पर्श करके और उसे स्थानांतरित करके अपने टेक्स्ट को फ़ोटो पर रखने को समायोजित कर सकते हैं
- फोटो पर ऑटो समायोज्य हिंदी टेक्स्ट। पृष्ठभूमि का रंग समायोजित करें, गैलरी से पृष्ठभूमि का चयन कर सकते हो
- सिंगल फिंगर जूम, रोटेट, टेक्स्ट डिलीट कर सकते ही इसमें आपको कई स्टाइलिश हिंदी फोंट मिलेंगे
- आसानी से अपनी तस्वीरों पर स्टाइलिश फोटो फिल्टर प्रभाव लागू कर सकते हो
- आप अपनी तस्वीरों पर किसी भी इमोजी सेट करने के लिए सबसे अच्छा इमोजी संग्रह
- अपनी तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर की तरह इस्तेमाल कर सकते हो
फोटो पर शायरी कैसे लिखे?
इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद फोटो पर शायरी लिखना बहुत ही आसान है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले ऐप को ओपन करें और Continue बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Start, My Art, Rate Us का ऑप्शन आएगा फोटो पर शायरी लिखने के लिए आपको Start बटन पर क्लिक करना है
- Start स्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आप फोन की गैलरी में पहुच जायेंगे और यहाँ से आपको वह फोटो सेलेक्ट करनी है जिस पर आप शायरी लिखना चाहते हैं
- अब फोटो पर शायरी लिखने के लिए Text का आइकन पर क्लिक करें और जो भी शायरी आप लिखना चाहते हैं वह लिखें उसके बाद आप Text को जहां चाहे वहां सेट कर सकते हैं Text कलर सेट कर सकते हैं इमोजी ऐड कर सकते हैं स्टीकर ऐड कर सकते हैं
- अपने अनुसार सब को सेट करने के बाद फोटो को सेव करने के लिए SAVE बटन पर क्लिक करके उसको गैलरी में सेव कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं
इस प्रकार से आप इस शायरी एप के द्वारा हिंदी में और इंग्लिश में शायरी लिख सकते हैं फोटो पे शायरी लिखने के लिए यह बेस्ट ऐप है एक बार आप इसको ट्राई जरूर करें
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको बताया फोटो पर शायरी लिखने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी फोटो पर Photo Par Shayari Likhne Wala Apps Download Kaise Kare यदि फोटो शायरी ऐप डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं
photo par shayari likhne wala apps पोस्ट पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें
- फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड करें
- Photo Banane Ka Apps Download
- Top 5 Photo Download Apps
- Photo Par Shayari Likhne Wala Apps Download
- Photo Ka Background Change Karne Wala App Download
- 5 Top Facebook Like Badhane Wala App Download
- Kapde Hatane Wala Apps Download
- Mobile Ki Screen Record Kare – Screen Recorder App Download
- भूत देखने वाला Apps Download – Best Applications