Punjab National Bank Balance Check Toll Free Number, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे घर बैठे अपने कीपैड मोबाइल से पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें, पंजाब नेशनल बैंक भी अन्य बैंकों की तरह अपने ग्राहक को मिस कॉल देकर बैलेंस चेक करने की सुविधा दे रखी है pnb balance check number miss call ।
आप अपने कीपैड मोबाइल से सिर्फ मिस कॉल देकर PNB Bank बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन की जरूरी नहीं है आप ऑफलाइन घर बैठे PNB Bank Balance Check कर सकते हैं।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर PNB Bank अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए यदि आपका मोबाइल नंबर PNB Bank अकाउंट से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप PNB Bank की ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं उसके बाद आप miss call service का लाभ उठा सकते हैं।
Punjab National Bank Balance Check Toll Free Number
pnb balance check no toll free: 1800-180-2223
मिस कॉल देकर बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800-180-2223 डायल करें 1-2 रिंग बजने के बाद ऑटोमेटिक ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा, कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी इस प्रकार से इन pnb balance check number को यूज़ करके बैलेंस चेक कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे PNB Bank Account का Balance कैसे चेक करे, Punjab National Bank Balance Check Toll Free Number पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।