Realme C1 Reset & Unlock Kaise Kare – Reset Method Hindi

Realme C1 Reset & Unlock Kaise Kare – Reset Method Hindi: Realme मोबाइल को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन कभी कभी यूजर को कई प्रकार की समस्या आजाती है जेसे Mobile Slow Charging होना Sensor, software सही तरीके से काम नही करना या बार बार मोबाइल हैंग होना, Lock लगा कर भूल जाना यदी आप भी इस प्रकार की किसी भी प्रॉब्लम का सामना कर रहे है तो अपने Realme C1 Mobiles को Hard Reset करके पहले जेसा बना सकते है ।

रिसेट करने से मोबाइल पहले की तरह अछे से काम करने लगेगा, तो चलिए जानते है Realme Mobile को Hard reset/factory Reset कैसे करते है ।

Realme C1 Reset & Unlock Kaise Kare

Important information

मोबाइल को हार्ड रिसेट करने से मोबाइल की सभी फाइल डिलीट हो जाती है यदि आप हार्ड रिसेट से परिचित नहीं है तो इस गाइड को जरूर पढ़े:  मोबाइल को Hard Reset – Factory Reset करने से पहले क्या करें

Hard Reset क्या है? – What is Hard Reset?

Hard Reset, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग उपयोगकर्ता द्वारा जोड़े गए सेटिंग एप्लीकेशन को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए किया जाता है, Hard Reset, जिसे Factory Data Reset या Master Reset भी कहा जाता है ।

Hard Reset, Factory Reset का मतलब होता है उपकरण को वापस उसी स्थिति में ले जाना, जैसा वो पैकेट से निकालते वक़्त था ।

Realme C1 Reset & Unlock Kaise Kare – Hard Reset Method Hindi

स्टेप 1: सबसे पहले आपको मोबाइल को बंद करना है ।

स्टेप 2: अब Power button + Volume Down बटन को दबाके रखे जब तक कि Realme Logo दिखाई ना दे ।

स्टेप 3: अब Power button का उपयोग करके अंग्रेजी का चयन करें ।

Realme C1  Wipe Data/ Factory Reset

स्टेप 4: अब Wipe Data/ Factory Reset ऑप्शन को सेलेक्ट करना है सेलेक्ट करने के लिए Volume Down बटन का उपयोग करें, फिर Power Button को दबाये ।

Realme C1 Reset

स्टेप 5: अब Yes सेलेक्ट करके Power बटन दबाये ।

स्टेप 6: अब Reboot System Now पर Power Button बटन दबाएं, अब आपका Realme Mobile Successfully Hard Reset होकर on होगा, कृपया ध्यान दें मोबाइल हार्ड रिसेट होकर फिरसे on होने में 2 से 3 मिनट का समय लग सकता है, इसलिए मोबाइल ऑन होने का इंतजार करें ।

Reset Realme C1 With Find My Device – Google

जैसा कि आप जानते हैं एंडॉयड गूगल का प्रोडक्ट है, Google Find My Device से आप Android Mobile को Unlock कर सकते हैं इसके अलावा यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो मोबाइल को रिसेट करके मोबाइल के डाटा का दुरुपयोग होने से रोक सकते हैं और आप मोबाइल रखकर भूल गए है तो Google Find My Device के द्वारा मोबाइल में रिंग करके मोबाइल को ढूंढ सकते हैं ।

Reset Realme C1  With Find My Device – Google

इसके लिए इसे पढ़े: Google Find My Device Se Android Mobile Ko Reset Kaise Kare

Android Multi Tools के द्वारा Reset करें

Android Multi Tools बहुत ही कमाल का टूल है इसके द्वारा Realme Mobile के सभी प्रकार के लोक तोड़ सकते हैं वह भी बिना डाटा खोये Android Multi Tools का उपयोग करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है ।

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े: How To Use Android Multi Tools

Password Recovery Realme C1 With Security Questions

  1. अपने mobile पर Internet connection ओन करे ।
  2. अब अपना पासवर्ड आज़माने के बाद भी आप फ़ोन को अनलॉक नहीं कर पा रहे हैं तो आपको Forgotten Pattern विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
  3. अब Answer Questions पर क्लिक करें फिर आपको अगली स्क्रीन पर ले जाएगा ।
  4. Security Questions का उत्तर दें, उसके बाद आपका Realme Mobile unlock हो जायेगा ।
  5. फिर आप New Password या Pattern Lock बना सकते हैं ।

Realme C1 Factory Reset कैसे करे

  1. सबसे पहले मोबाइल की Setting पर क्लिक करे,
  2. अब Backup & Reset आप्शन पर क्लिक करे,
  3. अब Factory Data Reset पर क्लिक करें,
  4. इसके बाद स्क्रीन पर दी गई जानकारी को पढ़ें फिर Reset Phone पर क्लिक करे,
  5. अब यदि आपने अपने मोबाइल में पैटर्न लॉक पिन लॉक पासवर्ड लगा कर रखा है तो आप को अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा उसके बाद Erase Everything पर क्लिक करें ।

Reset Realme C1 With Code

*2767*3855# इस कोड का उपयोग Factory format के लिए किया जाता है, यह Internal memory storage सहित सभी फाइलों और सेटिंग्स को हटा देगा और Mobile phone firmware को भी पुनर्स्थापित करेगा, इसलिए इस कोड का उपयोग करने से पहले आपको सोचना होगा नहीं तो आप महत्वपूर्ण डाटा खो सकते हैं ।

*#*#7780#*#* इस कोड का उपयोग फ़ैक्टरी डेटा रीसेट के लिए किया जा सकता है यह निम्नलिखित चीजों को हटा देगा ।

  1. एप्लिकेशन डेटा और सेटिंग्स
  2. Google खाता सेटिंग्स
  3. Download install किये गए App ।

Leave a Comment