Samsung Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode

Samsung Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode – Samsung Phone – Reset Security Code: यदि आपके पास सैमसंग कीपैड मोबाइल है और आप उसका लॉक पासवर्ड लगाकर भूल गए हैं, आप अपने मोबाइल को अनलॉक नहीं कर पा रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Samsung Keypad Mobile मास्टर, सिक्योरिटी कोड, हार्ड रिसेट कोड, फॉर्मेट कोड के बारे में बता रहे हैं साथ-साथ आपको Samsung Keypad Mobile Lock Unlock करने का तरीका भी बताएंगे।

Samsung Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode

सैमसंग कीपैड मोबाइल का Default Codes: 0000 | 000000 | 00000000 है, इन सही कोड को एक-एक करके आप ट्राई कर सकते हैं इस कोड की मदद से आप सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन का लॉक पासवर्ड तोड़ सकते हैं।

Reset: Delete All Data And Reset All Settings के लिए*2767*3855# कॉड का उपयोग करे।


NOT: ध्यान रहे इस कोड का उपयोग करने से मोबाइल में जो भी डाटा सभी डिलीट हो जाएंगी, जैसे फोटो MP3 कांटेक्ट नंबर और आपका मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाएगा जिस कंडीशन में आपने मोबाइल को खरीदा था।

आप यह भी पढ़ें:

Samsung Keypad Mobile को फैक्ट्री रिसेट कैसे करें

Samsung Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode

keypad mobile ka password kaise tode hindi

  1. सैमसंग कीपैड मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
  2. फिर Reset ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Reset settings और Master Reset, मोबाइल को फुल रिसेट करने के लिए Master Reset को सेलेक्ट करे।
  4. अब आपसे Security Code मांगा जाएगा Default Codes: 0000 | 000000 | 00000000 इन सभी को एक-एक करके ट्राई करें सही Security Code डालने के बाद आपका Mobile reset हो जाएगा।

Samsung Keypad Mobile Master Code

*2767*3855# कॉड का उपयोग करके आप बिना मोबाइल की सेटिंग में जाएं Samsung keypad mobile को factory reset कर सकते हैं इसका उपयोग करने से आपसे Security Code नहीं मांगा जाएगा।

सैमसंग मोबाइल के सभी USSD Code के बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, Samsung Phones Unlock, Format Hard Reset Code- Master code   मुझे उम्मीद है। अब आप समझ गए होंगे, Samsung Keypad Phone Ka Lock (Password) Kaise Tode – Samsung Phone – Reset Security Code पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Share

18 thoughts on “Samsung Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode”

    1. Settings और फिर Security के अंदर आपको SIM lock का ऑप्शन मिल जाएगा, यहां से आप इसे ऑफ कर सकते हैं, ऑफ करते समय आपको सिम लॉक नंबर पूछा जाएगा

    1. आप पोस्ट को पढ़ते ही नहीं है तो कैसे पता चलेगा सैमसंग मोबाइल का मास्टर कोड क्या है, *2767*3855# कॉड का उपयोग करे

    1. सिम PIN का तो जो आप ने लगाया है वही काम आएगा, ध्यान रहे 3 बार गलत तरीके से पासवर्ड इंटर करने पर सिम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा, डिफॉल्ट सिम पिन 1234 होता है

Leave a Comment