SIM Card Ownership अपने नाम पर ट्रांसफर कैसे करें 2024

नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं, SIM Card Ownership अपने नाम पर ट्रांसफर कैसे करें, तो इस पोस्ट में आपको 2 तरीके बताएंगे, आप जो सिम कार्ड यूज कर रहे हैं, वह सिम कार्ड आपके भाई, बहन, मम्मी, पापा, दादा, दादी, नानी, नाना इसके अलावा चाहे किसी के भी नाम क्यों ना है, आप दूसरे का सिम कार्ड अपने नाम करा सकते हैं।

बहुत से लोगों को इस प्रकार की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है, जब वह सिम कार्ड खरीदते हैं तो परिवार के किसी भी सदस्य का डॉक्यूमेंट जमा करा कर सिम कार्ड खरीद लेते हैं, और कुछ दिनों बाद सोचते हैं, यह सिम कार्ड अपने नाम नहीं है, सिम कार्ड को अपने नाम कैसे करे, यदि आप भी उनमें से हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप बहुत ही आसानी से सिम कार्ड ओनरशिप चेंज कर सकते हैं।

SIM Card Ownership अपने नाम पर ट्रांसफर कैसे करें?

SIM Card ownership Kaise Transfer Kare

SIM Card ownership अपने नाम पर ट्रांसफर करना, यानी सिम कार्ड मालिकाना हक, अपने नाम पर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, लेकिन यह काम दोनों व्यक्ति की सहमति से ही हो पाएगा, कहने का मतलब जिसके नाम से सिम कार्ड है उसकी इजाजत के बिना आप, सिम कार्ड को अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं करा सकते, इसके लिए जरूरी है।

SIM Card ownership Transfer करने के लिए क्या जरूरी है?

सिम कार्ड का मालिकाना हक दूसरे के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए जरूरी है, वास्तविक मालिक को, यानी मौजूदा समय में जो सिम कार्ड का मालिक है, उसको पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ, अनापत्ति आवेदन पत्र लिखना होगा, कि मैं यह सिम कार्ड इस व्यक्ति के नाम कर रहा हूं और मुझे इसमें कोई भी आपत्ति नहीं है, साथ ही अनापत्ति पत्र पर अपना हस्ताक्षर भी करना होगा।

जिस व्यक्ति के नाम सिम का ट्रांसफर करना है उसको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी

  • खुद की एक फोटो
  • एड्रेस प्रूफ के लिए सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, इसके लिए आप, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे मान्य Documents का यूज कर सकते हैं।
  • ग्राहक आवेदन फॉर्म (CAF) भरकर जमा कराना होगा।

सिम कार्ड अपने नाम कराने का तरीका

किसी दूसरे का सिम कार्ड अपने नाम कराने के लिए क्या-क्या जरूरी है, आपको पता चल गया होगा, तो अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सिम कार्ड ओनरशिप ट्रांसफर प्रक्रिया के बारे में, इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

  1. सबसे पहले जिस भी व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड है उसको साथ लेकर, उस कंपनी के स्टोर पर जाए, जिस कंपनी का सिम कार्ड आप अपने नाम करा रहे हैं, जैसे वोडाफोन-आइडिया {VI} एयरटेल, जिओ, बीएसएनएल आदि।
  2. वहां पर जाकर कस्टमर अधिकारी को, दूसरे का सिम कार्ड अपने नाम कराने के लिए बोले।
  3. उसके बाद अधिकारी मौजूदा सिम कार्ड मालिक को अनापत्ति आवेदन पत्र लिखने के लिए बोलेगा, यह फॉर्म आपको, स्टोर से ही प्राप्त हो जाएगा, अनापत्ति आवेदन पत्र लिखने के बाद, उस पर मौजूदा सिम कार्ड मालिका हस्ताक्षर कराएं, उसका पासपोर्ट साइज का फोटो लगाएं।
  4. उसके बाद आपको एक ग्राहक आवेदन फॉर्म (CAF) भरना होगा, यह फॉर्म जिसके नाम पर सिम कार्ड करा रहे हैं, उसके नाम पर भरना होगा।
  5. फिर अनापत्ति आवेदन पत्र, CAF और अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स की कॉपी साथ में लगाकर इन्हें जमा कराएं।
  6. उसके बाद आपको नया सिम कार्ड दिया जाएगा, जो 3 से 4 दिन में एक्टिवेट हो जाएगा और वह आपके नाम से होगा।

मोबाइल नंबर को पोर्ट करके सिम कार्ड अपने नाम करें

यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है, क्योंकि इस प्रक्रिया में मौजूदा सिम कार्ड मालिक को, साथ जाने की जरूरत नहीं है, यदि आपका सिम कार्ड ऐसे व्यक्ति के नाम है जो चल नहीं सकता, उसको जाने के लिए टाइम नहीं है, तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट है, क्योंकि इसमें सिर्फ UPC की जरूरत पड़ेगी जो कि उस मोबाइल नंबर से जनरेट किया जाएगा।

सिम कार्ड को पोर्ट करते समय, सिम कार्ड को जिस व्यक्ति के नाम कराना है उस व्यक्ति का डाक्यूमेंट्स जमा करा सकते हैं।

सबसे पहले जिस भी नंबर को अपने नाम कराना चाहते हैं उस नंबर से मैसेज भेजें कर UPC (Unique Porting Code) प्राप्त करें।

  • मैसेज बॉक्स में PORT लिखें फिर जगह छोड़े उसके बाद मोबाइल नंबर लिखें और फिर इसे 1900 पर भेज देना है।
  • कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें UPC (Unique Porting Code) होगा। उसको कहीं पर लिख लेना है, उसके बाद जिस भी कंपनी PORT करना है उसके स्टोर पर जाना है। आपको जो भी कंपनी पसंद है आप उसमें उसको पोर्ट करवा सकते हैं जैसे एयरटेल, आइडिया-वोडाफोन, बीएसएनएल, जिओ आदि
  • वहां पर ग्राहक आवेदन फॉर्म (CAF) भरें, और उसके साथ में जिसके नाम सिम कार्ड करना है उसका डॉक्यूमेंट लगाकर जमा कराएं
  • उसके बाद एक नया सिम कार्ड आपको दिया जाएगा जो कि 5 से 6 दिन के अंदर चालू हो जाएगा।

mobile number portability के द्वारा दूसरे का सिम कार्ड अपने नाम कराने, की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, यदि आपको जाने के लिए समय नहीं है तो यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं, हमने वोडाफोन- आइडिया {VI} ,एयरटेल, BSNL, जिओ, सभी कंपनी के सिम कार्ड को पोर्ट करने का तरीका बताया है, आप नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

SIM Card ownership से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

एयरटेल सिम कार्ड को अपने नाम कैसे करें?

यदि आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड है और उसको अपने नाम कराना चाहते हैं, तो यह काम आप 2 तरह से कर सकते हैं, जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है, यदि आप घर बैठे यह काम करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर को पोर्ट करके, SIM Card ownership change कर सकते हैं।

मैं जिओ नंबर को अपने नाम कैसे कर सकता हूं?

जिओ नंबर को अपने नाम कराने के लिए, हमने 2 तरीके बताएं, आप उस मोबाइल नंबर से UPC (Unique Porting Code) प्राप्त करके, या फिर सिम कार्ड के मालिक से अनापत्ति पत्र लिखा कर, सिम कार्ड का मालिक चेंज कर सकते हैं।

आइडिया सिम कार्ड को अपने नाम कैसे करें?

आइडिया सिम कार्ड को अपने नाम कराने के लिए या तो आप मोबाइल नंबर पोर्ट करके ऐसा कर सकते हैं, या फिर अनापत्ति पत्र लिखा कर यह काम कर सकते हैं, जिस का तरीका हमने ऊपर बताया है।

मैं वोडाफोन नंबर को अपने नाम कैसे करूं?

ऊपर बताए गए अनुसार आप, किसी दूसरे के वोडाफोन नंबर को अपने नाम कर सकते हैं और इसके भी 2 तरीके हैं, ऊपर दी गई टिप्स का पालन करें।

बीएसएनएल सिम कार्ड को अपने नाम कैसे कराएं?

BSNL सिम कार्ड को अपने नाम कराने के लिए ऊपर दी गई टिप्स का पालन करके आपको बीएसएनएल स्टोर पर जाना होगा।

क्या मैं किसी का भी सिम कार्ड अपने नाम करा सकता हूं

जैसा कि हमने आपको बताया, आप सिम कार्ड मालिक की सहमति के बिना, किसी भी नंबर को अपने नाम नहीं करा सकते, लेकिन आप उस नंबर से UPC (Unique Porting Code) जनरेट कर लेते हैं, तो उसको UPC के द्वारा किसी का भी सिम कार्ड अपने नाम करा सकते हैं, क्योंकि नंबर को पोर्ट करने के लिए, पहले UPC की जरूरत होती है।

तो अब आप जान गए हैं, SIM Card ownership अपने नाम पर ट्रांसफर कैसे करें, इसके लिए हमने आपको 2 तरीके बताए हैं, यदि आपका सिम कार्ड ऐसे व्यक्ति के नाम है जो आपके साथ स्टोर पर नहीं जा सकता, तो आप मोबाइल नंबर को पोर्ट करके किसी व्यक्ति का सिम कार्ड अपने नाम करा सकते हैं। मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको जरूर मिलेगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

31 thoughts on “SIM Card Ownership अपने नाम पर ट्रांसफर कैसे करें 2024”

  1. Sir mera idea sim achnak se bnd ho gea tha pr whtsap chal raha tha whtsap b ab band ho geya or yaha se sim li thi unhone kaha ki sim band ho gyi hai company ki tarf se ab nhi liya ja skta sim abi market mei dubara se launch b nhi hua hai .. plz btayiye kya ho sakta hai

    1. यदि आपका नंबर रिचार्ज नहीं कराने के कारण बंद हुआ है, तो इसमें कंपनी का कोई दोष नहीं है, लेकिन रिचार्ज कराने के बाद ही, बिना वजह आपका सिम कार्ड बंद कर दिया गया है, तो आप कंपनी से इसका जवाब मांग सकते हैं, सिम कार्ड बंद करने का क्या कारण है ।

      1. Recharge kiya tha band ho gyi thi sim jyda smay ho gya hai sim band ko 4 month . whtsap chal raha tha but ab kya sim li ja skti hai dubara ja market mei jb aye tb hi li ja skti hai abi number switchoff hi aa rha hai

        1. आजकल किसी भी सिम पर पहले से कोई भी नंबर नहीं आता है, कस्टमर अपने मनपसंद के नंबर का चुनाव करके उसको एक्टिवेट करा सकते हैं, आपका नंबर बिक्री के लिए उपलब्ध है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए आप कस्टमर केयर से बात करें

          1. Sir!
            Mera number dusre ne active karvaya tha
            Ab us ka bhi vo number deactivate ho chuka he to ab phir me active karna chahta hu
            Kya proses hoga

            Thank you

        1. आपके नाम ही नहीं है सिम कार्ड तो आपको कैसे मिलेगा, यह आपका पहले ध्यान रखना चाहिए था, कि आप दूसरे का सिम कार्ड यूज कर रहे हैं

  2. Amrit Kumar yadav

    सर मेरे सिम से अचानक नेटवर्क गायब हो गया, और सिम का आईडी दूसरे नाम से दिखा रहा है, जिसे मै जनता भी नहीं हु!
    और वह सिम मै तकरीबन 10 सालों से चला रहा हूं! मेरे घर के हर डाक्यूमेंट्स में वह नंबर एड है, मेरे लिए वह नंबर पुनः प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक हैं,
    कृपया कोई तो उपाय होगा ,
    हमें बताएं!!
    आपका बहुत आभारी रहूंगा!!

    1. PORT करके ऐसा किया जा सकता है हमने पोस्ट में इसकी जानकारी दी है पोस्ट को पढ़ें

  3. Sir mera phone chori ho gya hai our usme jo sim hai wo mere nam par nhi hai our jiske nam par hai wo bhi mujhse bahut dur hai .
    Mai wo sim 4 sal se use kar rha tha mere sabhi jaruri jagho par usi no. Ko de chuka hun .to ab mai us sim ke no. Ko kaise prapt kar sakta hun bhai koi tarika bata dijiye bhai please.

    1. उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेने के लिए आपको उसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसके द्वारा वह खरीदा गया था अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें: Jio Sim Replacement – जिओ का डुप्लीकेट सिम कैसे निकाले

  4. Sir mera sim card kisi unknown person k naam pe hai ab main kya karu? Aur to aur usne uss number se apna bank account bhi open kiya hua h jiski wajah se main apna upi id nhi bna pa rhi please help me sir

    1. नंबर आपके पास है तो UPI ID बनाने में आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए, आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर के, और डेबिट कार्ड के द्वारा UPI ID बना सकते हैं, लेकिन किसी दूसरे के नाम का नंबर आपको यूज नहीं करना चाहिए, यदि वह नंबर आपके पास अभी चालू हालत में है तो आप उसको अपने नाम करवा सकते हैं पोस्ट को फॉलो करें पोस्ट भी यही बताया गया है

    1. यदि आपने आधार कार्ड के द्वारा सिम कार्ड लिया है तो आपके फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी, इसके अलावा आपने वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य डाक्यूमेंट्स के द्वारा सिम कार्ड लिया है तो वह डाक्यूमेंट्स और खराब सिम कार्ड की जरूरत होगी क्योंकि उस सिम कार्ड के पीछे लिखे नंबर के आधार पर आपको उस नंबर का डुप्लीकेट सिम कार्ड दिया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें

Leave a Comment