नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताएंगे किसी भी SIM का Number कैसे निकाले? आप चाहे एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनएल, जिओ ,टाटा डोकोमो कोई भी सिम यूज करते हैं इस पोस्ट में आपको Airtel, Idea, Vodafone, BSNL, jio, Tata Docomo सिम का नंबर checke करने का सरल तरीका बता रहे हैं जिसके द्वारा आप मोबाइल नंबर भूल जाने पर यानी सिम नंबर भूल जाने पर अपना नंबर देख सकते हैं, चेक कर सकते हैं अपना नंबर निकाल सकते हैं।
किसी भी सिम का नंबर जाने देखे Checke करने का सरल तरीका पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है क्योंकि अपने खुद का मोबाइल नंबर याद रहना बहुत ही जरूरी है यदि आपको अपना मोबाइल नंबर याद नहीं है तो किसी के पूछने पर, मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन हमारे बताए गए तरीके से आप किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का सिम नंबर चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते आपका सिम नंबर क्या है।
किसी भी SIM का Number कैसे
अभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी में बहुत ज्यादा Competition हो गया है सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी अपने ग्राहक बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर लांच करती रहती है, ऑफर को देखते हुए बहुत से मोबाइल यूजर कई सिम कार्ड खरीद लेते हैं इसी वजह से अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं वह भूल जाते हैं कौन सी सिम का क्या नंबर है यदि आपके पास भी 4, 5 सिम कार्ड है तो उसका मोबाइल नंबर याद रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको बताने जा रहे हैं अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने, यदि आप किसी भी सिम कार्ड का नंबर भूल भी जाते हैं तो हमारे बताए गए तरीके से मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं देख सकते है और पता लगा सकते है Sim नंबर क्या है।
अपना खुद का नंबर कैसे जाने
इस पोस्ट के द्वारा आप जान पाएंगे एयरटेल नंबर कैसे पता करें, वोडाफोन नंबर कैसे पता करें, आइडिया नंबर कैसे पता करें, जिओ नंबर कैसे पता करें, बीएसएनएल नंबर कैसे पता करें, Tata Docomo SIM का Number कैसे पता करे, Videocon Sim का Number कैसे पता करे, Reliance SIM का Number कैसे पता करे।
क्योंकि हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं एयरटेल नंबर चेक कोड, बीएसएनएल नंबर चेक कोड, आईडिया नंबर चेक कोड, जिओ नंबर चेक कोड रिलायंस सिम नंबर चेक कोड, वोडाफोन नंबर चेक कोड, टाटा डोकोमो नंबर चेक कोड, वीडियोकॉन नंबर चेक कोड कहने का मतलब यहां पर आपको सभी पॉपुलर मोबाइल नेटवर्क कंपनी के सिम नंबर निकालने का USSD Code प्रोवाइड किया जा रहा है जिसके द्वारा आप कुछ ही मिनट में Sim नंबर का पता कर सकते है।
Airtel SIM का Number कैसे पता करे
एयरटेल सिम का नंबर पता करना बहुत ही सरल है इसके लिए हम पहले ही पोस्ट लिख चुके हैं अलग अलग राज्य का मोबाइल नंबर जानने के लिए अलग-अलग USSD CODE का उपयोग किया जाता है नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप जान सकते हैं मोबाइल नंबर निकालने का कोड क्या है यहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप जान पाएंगे आपके राज्य में मोबाइल नंबर निकालने का कोड कौन सा है।
इसे पढ़ें: Airtel Sim Ka Number Kaise Pata Kare {Sim Number Kaise Nikale Check Kare}
BSNL Sim का Number कैसे पता करे
बीएसएनएल एक सरकारी मोबाइल के नेटवर्क कंपनी है जो सस्ते में ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रदान कर रही है यदि आप बीएसएनएल मोबाइल यूजर है और जानना चाहते हैं BSNL सिम का नंबर कैसे पता करें, तो इसके लिए हमने पहले से ही पोस्ट लिख रखा है, निचे दी गई गई लिंक पर क्लिक करके जान सकते है बीएसएनएल सीम का नंबर कैसे निकलता है।
इसे पढ़ें: BSNL Sim Number Kaise Pata Kare {Sim Number Kaise Nikale Check Kare}
Jio SIM का Number कैसे पता करे
रिलायंस जियो ने बहुत ही कम समय में सबसे ज्यादा यूज़र बना लिए है, जिओ के मार्केट में आने के बाद इंटरनेट की दुनिया में एक नई क्रांति आ गई, यदि आप भी जिओ मोबाइल यूज़ करते हैं या जिओ का सिम कार्ड यूज करते हैं और अपना सिम नंबर भूल गए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि जिओ का सिम नंबर पता करने के कई तरीके है, इसके लिए हमने पहले से ही पोस्ट लिख रखा है, जिसमें जिओ सिम का नंबर जानने के 5 तरीके बताएं है किसी भी एक को यूज करके आप अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते है।
इसे पढ़ें: Jio Sim का Number कैसे पता करे? – जिओ नंबर चेक कोड
Idea SIM का Number कैसे पता करे
USSD CODE के द्वारा आइडिया का नंबर निकाल सकते हैं, आइडिया ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करके अपना आइडिया मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं लेकिन आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं है और कीपैड मोबाइल यूज करते हैं ussd code के द्वारा अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं।
आइडिया सिम नंबर पता करने के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग यूएसएसडी कोड का उपयोग किया जाता है इसके बारे में हमने पहले से ही विस्तार से पोस्ट लिख रखा है जिसको पढ़ कर आप जान सकते हैं आइडिया सिम नंबर चेक करने का कोड कौन सा है।
इसे पढ़ें: Idea Sim Ka Number Kaise Pata Kare {Sim Number Kaise Nikale Check Kare}
Vodafone SIM का Number कैसे पता करे
कुछ दिनों से आइडिया और वोडाफोन साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिन USSD CODE के द्वारा आइडिया मोबाइल नंबर चेक किया जाता है उन्हीं USSD CODE का उपयोग, वोडाफोन नंबर चेक करने के लिए कर सकते हो।
अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े: Vodafone Sim Number Kaise Pata Kare { Sim Number Kaise Nikale Check Kare}
Reliance SIM का Number कैसे पता करे
यदि आप रिलायंस मोबाइल यूजर हैं और अपना नंबर भूल गए अपने रिलायंस मोबाइल से #1# डायल करें यदि यह कोड काम नहीं कर रहा है तो *111# इस नंबर को डायल करें दोनों में से एक नंबर चेक कोड आपके मोबाइल पर काम जरूर करेगा और आप जान पाएंगे आपका रिलायंस मोबाइल नंबर क्या है।
Tata Docomo SIM का Number कैसे पता करे
Tata Docomo SIM बहुत कम लोग यूज़ करते हैं लेकिन आप टाटा डोकोमो यूज़र है और अपना मोबाइल नंबर भूल गए नीचे दिए गए ussd code का उपयोग करके अपना नंबर जान सकते हो, अपने टाटा डोकोमो मोबाइल नंबर चाहिए नीचे दिए गई ussd code डायल करे, ध्यान रहे अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग code है इसलिए कौन सा आपके राज्य में काम कर रहे हैं आपको सभी code को एक-एक करके ट्राई करना होगा *1 # *124 # * 580 # *888 #
Videocon Sim का Number कैसे पता करे
अपना Videocon Sim नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें, फिर मोबाइल की स्क्रीन पर आपका नंबर शो होगा।
Telenor Sim का Number कैसे पता करे
Telenor का नंबर पता करने के लिए *1# *555# कोड का उपयोग करें।
इस पोस्ट में हमने आपको सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी की सिम नंबर चेक करने का तरीका बताया है अपना मोबाइल नंबर जानने के कई तरीके हैं लेकिन ussd code के द्वारा मोबाइल नंबर निकालना सबसे आसान तरीका है क्योंकि इस तरीके का उपयोग फीचर फ़ोन यूजर और एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स दोनों कर सकते है साथ ही ussd code की सर्विस बिल्कुल फ्री है।
तो अब आप समझ गए होगे किसी भी SIM का Number कैसे निकाले यदि कभी भी आप अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं तो हमारी इस पोस्ट को फॉलो करके अपना मोबाइल नंबर जान सकते हो, इन कोड के द्वारा आप अपना नंबर ही नहीं बल्कि किसी के भी मोबाइल में लगी सिम का नंबर जान सकते है किसी दूसरे का नंबर जानने के लिए इन ussd code को उस मोबाइल से डायल करे।