इस पोस्ट में आपको बताएंगे सिम लॉक कैसे करें? मोबाइल लॉक के बारे में सब जानते हैं लेकिन सिम लॉक के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है, सिम कार्ड को लॉक करके आप सिम का गलत उपयोग होने से रोक सकते हैं यदि भविष्य में कभी भी आपका सिम चोरी हो जाता है या कहीं गिर जाता है तो कोई भी उसका गलत उपयोग नहीं कर पाएगा ।
सिम लॉक क्या है?
Sim Lock, सिम कार्ड का एक important feature है जो सिम कार्ड की सुरक्षा के लिए बनाया गया है, सिम कार्ड लॉक लगाने के बाद यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाता है और वह मोबाइल को बंद करके फिरसे चालू करेगा तो उससे Sim Pin मांगा जाएगा, 3 बार गलत सिम पिन Enter करने पर सिम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा, वह PUK Code मांगने लगेगा ।
इस प्रकार से कोई भी आपके सिम कार्ड का गलत उपयोग नहीं कर पाएगा यदि वह सिम कार्ड को अनलॉक करना चाहेगा तो उसको puk कोड की जरूरत होगी, किसी भी सिम कार्ड का पीयूके कोड कैसे पता करें इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।
अब आप यह तो जान गए होगे सिम कार्ड लॉक क्या है यह कैसे काम करता है चलिए अब सीख लेते हैं सिम कार्ड लॉक कैसे लगाते हैं ।
सिम लॉक कैसे करें?
सिम कार्ड के लॉक लगाने के लिए आपको अपने सिम का Pin Number मालूम होना चाहिए, क्योंकि बिना सिम पिन के सिम कार्ड के लॉक नहीं लगाया जा सकता, यदि आप गलत सिम पिन का उपयोग करेंगे तो आपका सिम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और पीओके कोड मागने लगेगा इसलिए सिम कार्ड के लॉक लगाने से पहले अपना सिम मालूम करले ।
एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनएल, जिओ सिम का पिन नंबर क्या है इसके बारे में हम पहले ही पोस्ट लिख चुके हैं आप नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ें ।
- Idea Sim Pin
- Vodafone Sim Pin
- BSNL Sim Pin
- Airtel Sim Pin
- Jio Sim Pin
- Aircel Sim Pin
- Tata Docomo Sim Pin
- Reliance Sim Pin
सिम कार्ड को लॉक करने का तरीका
ऊपर दी गई पोस्ट को पढ़कर आपको मालूम चल गया होगा आपका सिम पिन क्या है चलिए अब सीख लेते हैं सिम लॉक कैसे लगाएं ।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में सेटिंग को ओपन करें ।
2. फिर Security पर टैप करें ।
3. उसके बाद Set up sim card lock ऑप्शन टैप करें ।
4. उसके बाद आपके मोबाइल में डबल सिम है तो आपको सिम कार्ड सिलेक्ट करना है जिससे सिम कार्ड पर आप Lock लगाना चाहते हैं ।
5. अब आपको Lock SIM Card के आगे बटन पर टैप करना है, टैप करने के बाद एक पॉप अप ओपन होगा इसमें आपको अपना सिम पिन डालना है फिर OK बटन पर क्लिक करना है ।
बस इतना करते हैं सिम कार्ड के लॉक लग जाएगा और जब भी आप मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करेंगे तो आपसे SIM PIN मांगा जाएगा. यदी कभी भी आपको सिम कार्ड लॉक डिसेबल करना हो तो यहाँ एक गाइड है सिम लॉक बंद कैसे करें? कीपैड, एंड्रॉइड,आईफोन ।
तो अब आप समझ गए होंगे सिम लॉक कैसे करें? इस प्रकार से आप सिम कार्ड के लॉक लगाकर उसका गलत उपयोग होने से रोक सकते हैं लेकिन ध्यान रहे सिम लॉक लगाने से पहले आपको अपना सिम कार्ड पिन जरूर मालूम होना चाहिए वरना आपका सिम कार्ड लॉक हो जाएगा और PUK मांगना मांगने लगेगा, लेकिन इसके लिए भी हमने पोस्ट लिखा है नीचे आपको सभी पोस्ट का लिंक दे रहे हैं, यदि भविष्य में कभी भी आपका सिम कार्ड लॉक हो जाता है तो पीयूके कोड के द्वारा उसको अनलॉक कर सकते हैं ।