आज के इस लेख में हम जानेंगे, सिम लॉक पासवर्ड क्या है? सिम पासवर्ड जिसे सिम पिन के नाम से जाना जाता है, यह 4 अंको का होता है, इसके बिना आप ना तो अपने सिम कार्ड में लॉक लगा सकते हैं, और यदि आपने लॉक लगा दिया है तो इसके बिना अनलॉक भी नहीं कर सकते ।
सिम लॉक पासवर्ड क्या है?
सिम लॉक पासवर्ड को सिम कार्ड पिन के नाम से जाना जाता है, आइडिया-वोडाफोन {VI} एयरटेल, बीएसएनएल और जिओ यानी कि सभी कंपनियों का सिम कार्ड लॉक पासवर्ड अलग-अलग होता है ।
सिम कार्ड लॉक फीचर मोबाइल की Settings के अंदर होता है, जब आप अपने मोबाइल पर सिम कार्ड लॉक को ON कर देते हैं तो, फोन को एक बार बंद करने के बाद उसको फिर से चालू करेंगे तो आपसे सिम कार्ड पिन पूछा जाएगा, यदि आप 3 बार गलत पिन डालते हैं तो सिम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और आपसे PUK मांगा जाएगा, यदि आपको अपने सिम कार्ड का पीयूके कोड मालूम नहीं है तो आप कस्टमर केयर अधिकार को कॉल करके अपना PUK मालूम कर सकते हैं ।
इस प्रकार से सिम लॉक पासवर्ड, सिम कार्ड का गलत उपयोग होने से बचाता है
सिम कार्ड पिन, सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है, ताकि कभी भी आपका सिम कार्ड गुम हो जाए तो कोई दूसरा उसका उपयोग ना कर सके, सिम कार्ड की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए, डिफॉल्ट सिम कार्ड पिन कोड अपने हिसाब से बदलना होता है, ताकि दूसरा कोई भी व्यक्ति आपके सिम कार्ड को अनलॉक ना कर सके ।
मेरा सिम लॉक पासवर्ड क्या है?
अब यदि आपके मन में सवाल उठ रहा है मेरा सिम लॉक पासवर्ड क्या है? तो आपको बताना चाहेंगे VI, एयरटेल, जिओ BSNL सभी कंपनी का सिम कार्ड पिन अलग-अलग होता है, लेकिन सभी यूजर्स के सिम कार्ड का पिन एक ही होता है, ऐसा नहीं है आपके पास एक ही कंपनी के कई सिम कार्ड है तो उसका सिम PIN अलग होगा, उन सभी का सिम पिन एक ही होगा, ऐसा भी नहीं है उसी कंपनी का सिम कार्ड किसी दूसरे ने खरीदा है तो उसका सिम PIN अलग होगा उसका भी वही होगा ।
अब आप सोच रहे होंगे, सभी के सिम का PIN एक ही होगा तो कोई भी सिम कार्ड को अनलॉक कर सकता है, इसलिए हम आपको पहले ही बता चुके हैं अपने सिम कार्ड की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए आपको अपनी सिम का पिन चेंज करना होगा, आप अपने हिसाब से कोई भी 4 अंकों का सिम कार्ड पासवर्ड सेट कर सकते हैं ।
जिओ, बीएसएनल एयरटेल और VI सिम लॉक पासवर्ड क्या है
नीचे हम आपको सभी कंपनियों के सिम लॉक पासवर्ड बता रहे हैं, आप जिस भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं, उस पोस्ट को पढ़कर जान सकते हैं आपके सिम कार्ड का पासवर्ड क्या है, उन पासवर्ड को आप अपने हिसाब से बदले, ताकि आपके सिवा कोई भी आपकी सिम कार्ड को अनलॉक ना कर सके ।
- BSNL Sim Pin – BSNL Sim का Default Pin Number क्या है और इसका क्या यूज़ है
- Tata Docomo Sim Pin – Tata Docomo Sim का Default Sim Pin Number क्या है और इसका क्या यूज़ है
- Jio Sim Pin – Jio Sim का Default Pin Number क्या है और इसका क्या यूज़ है
- Airtel Sim Pin – Airtel Sim का Default Sim Pin Number क्या है और इसका क्या यूज़ है
- Vodafone Sim Pin – Vodafone Sim का Default Sim Pin Number क्या है और इसका क्या यूज़ है
- Idea Sim Pin – Idea Sim का Default Sim Pin Number क्या है
तो अब आप जान गए हैं, सिम लॉक पासवर्ड क्या है? सिम कार्ड पासवर्ड 4 अंको का सिक्योरिटी कोड होता है जिसका उपयोग सिम कार्ड को लॉक और अनलॉक करने के लिए किया जाता है, यह सिम कार्ड का गलत उपयोग होने से बचाता है ।
जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ।
Active my jio sim our net and sim lock pin