इस पोस्ट में आप सीखेंगे, किसी भी नंबर पर नेट सर्विस एक्टिवेट कैसे करें? यदि आपने मोबाइल में इंटरनेट रिचार्ज करवाया है फिर भी इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आप जरूर सोच रहे होंगे, मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा है क्या करें या मोबाइल में इंटरनेट एक्टिवेट कैसे करें, लेकिन अब आपको सोचने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसे आप एक SMS भेज कर या कॉल करके बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, यानि वि, जिओ, टाटा डोकोमो, रिलायंस sim में Data service Activate कर सकते है।
इतना ही नहीं आप SMS और कॉल करके internet Service Deactivate भी कर सकते हैं, internet Service Deactivate करने की जरूरत हमें तब पड़ती है मान लीजिए आपका इंटरनेट पैक खत्म हो गया और आप वाईफाई के द्वारा मोबाइल में नेट चलाते हैं फिर भी मोबाइल से पैसे कट रहे हैं।
क्योंकि कई बार ऐसा होता है Net recharge खत्म हो जाने के बाद चाहे आप Wi-Fi से इंटरनेट चलाते हैं लेकिन फिर भी मोबाइल का मेन बैलेंस कटता रहता है और बार-बार स्क्रीन पर पैसे कटने का मैसेज दिखाई देता है ऐसा करके धीरे-धीरे पूरा बैलेंस खत्म हो जाता है।
ऐसी कंडीशन में आप internet service Deactivate कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर फिर से Activate कर सकते हैं Mobile data activation code नहीं है इस सर्विस को कभी भी सक्रिय और निष्क्रिय करने के लिए आपको SMS या कॉल करना होगा।
किसी भी Sim में Data Service Activate और Deactivate कैसे करे?
बहुत से मोबाइल यूजर को यह समस्या आती है की Data recharge करवाने के बाद भी इंटरनेट नहीं चल पाता है वैसे मोबाइल में इंटरनेट नहीं चलने के कई कारण हो सकते हैं जैसे internet settings खराब हो जाना, मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम, या फिर मोबाइल यूजर्स खुद अपने नंबर पर इंटरनेट सेवा को बंद कर देता है और जब रिचार्ज करवाता है तो वह भूल जाता है कि अपने नंबर पर इंटरनेट सेवा बंद है।
आपके मोबाइल में इंटरनेट सेटिंग भी सही है और नेटवर्क भी बराबर आ रहा है फिर भी नेट नहीं चल रहा है इसका मतलब इंटरनेट पैक एक्टिवेट नहीं हुआ है या फिर आपके Number पर internet Service Deactivate है इसके लिए आपको internet activate number पर मैसेज या कॉल करना होगा।
Mobile Data Activate & Deactivate
Data Service Activate & Deactivate Number 1925 है अब आप टोल फ्री नंबर 1925 पर SMS करके या Call करके अपने मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवाओं को सक्रिय या निष्क्रिय कर कर सकते है।
आपको बता दें आप चाहे किसी भी कंपनी का सिम यूज करते हैं जैसे एयरटेल, आइडिया, बीएसएनएल, जिओ, रिलायंस, टाटा डोकोमो, इन नंबर का उपयोग करके आप कभी भी सिम में इंटरनेट सर्विस को बंद कर सकते हैं और कभी भी शुरू कर सकते हैं।
SMS के द्वारा Data Activate & Deactivate कैसे करे
Data Activation = Send SMS, START to 1925
Data activate: SMS के द्वारा internet Activate करने के लिए अपने मोबाइल से START लिख कर 1925 पर मैसेज करे, फिर 30 मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी।
Data Deactivation = Send SMS, STOP to 1925
Data Deactivate: यदि आप अपने मोबाइल में इंटरनेट सर्विस यूज नहीं करना चाहते, बार-बार आपके मोबाइल से पैसे कट रहे, कारण चाहे जो भी हो इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए आपको STOP लिखकर 1925 पर सेंड करना है 30 मिनट के अंदर आपके मोबाइल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाएगी।
Call करके Data Activate और Deactivate कैसे करे?
Data Activation & Deactivation Call To 1925
कॉल करके अपने नंबर पर Data Service को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट करने के लिए 1925 पर कॉल करें, उसके बाद आपसे अपनी भाषा चुनने के लिए बोला जाएगा, फिर आपको बताया जाएगा इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए इतना दबाये और इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए इतना दबाये, आपको बताये गए निर्देशों का पालन करना है।
इस प्रकार से आप SMS करके या फिर कॉल करके कभी भी किसी भी नंबर पर Net Service को बंद और चालू कर सकते हैं यह पोस्ट उन मोबाइल यूजर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा जो अपने मोबाइल नंबर पर Data Service को बंद करना चाहते हैं या फिर जिन्होंने इंटरनेट पैक रिचार्ज करवाया है।
लेकिन इंटरनेट नहीं चल रहा है तो इन Mobile internet Activation Number का उपयोग करके अपने नंबर पर Data Service activate कर सकते है मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे किसी भी नंबर पर नेट सर्विस एक्टिवेट कैसे करें? पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।