Sim Replacement – डुप्लीकेट सिम | खोया सिम कैसे बदलें पूरी जानकारी

Sim Replacement: इस पोस्ट में आप जानेंगे सिम कार्ड खो जाने पर, सिम कार्ड टूट जाने पर या खराब हो जाने पर सिम कैसे रिप्लेसमेंट करें, आप एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनएल, जिओ, टाटा डोकोमो और रिलायंस यानि किसी भी कंपनी के सिम कार्ड को रिप्लेसमेंट कर सकते हैं सिम कार्ड को बदल सकते हैं।


सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी अपने ग्राहकों को सिम कार्ड बदलने की सुविधा प्रदान करते हैं, सिम कार्ड खरीदने के बाद यदि कभी भी उसका सिम कार्ड खराब हो जाता है तो वह उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड प्राप्त कर सकता है। सिम कार्ड खराब होने की एक आम समस्या है जिसका सामना सभी यूजर को करना पड़ता है।


आप चाहे किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं हम आपको एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन, आइडिया और जिओ कंपनी का सिम कार्ड बदलने का तरीका बता रहे हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से सिम कार्ड खराब हो जाने पर या चोरी हो जाने पर उसको बदल सकते हैं।


सिम कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए क्या चाहिए?

Sim Replacement

ध्यान देने वाली बात यह है कि उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेने के लिए आपको वही डाक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे, जैसे मान लीजिए आपने आधार कार्ड के द्वारा सिम कार्ड लिया था तो डाक्यूमेंट्स के तौर पर आपको आधार कार्ड ही ले कर जाना होगा यानी आपको आधार कार्ड की कॉपी जमा करानी होगी।


Sim Replacement – डुप्लीकेट सिम | खोया सिम कैसे बदले

सिम कार्ड रिप्लेसमेंट करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें जैसा कि हमने आपको बताया आप चाहे किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं सिम कार्ड रिप्लेसमेंट करने की प्रोसेस समान ही है।


चरण 1 : यदि आपका सिम कार्ड चोरी हो गया है तो सिम कार्ड का दुरुपयोग होने से रोकने के लिए ग्राहक सहायता केंद्र पर कॉल करें, ताकि कोई भी उसका गलत इस्तेमाल ना कर सके, सभी सिम को बबंद करने का तरीका निचे दिया गया है।

लेकिन आपका सिम कार्ड चोरी नहीं हुआ है खराब हुआ है तो आपको बंद करने की जरूरत नहीं है।


चरण 2 : उसके बाद आपको वही डाक्यूमेंट्स लेकर उस कंपनी की नजदीकी स्टोर पर जाना है, यदि आपका एयरटेल का सिम है तो एयरटेल का स्टोर पर जाइए और यदि जिओ का सिम है तो जिओ के स्टोर पर जाए।

चरण 3 : स्टोर पर जाने के बाद उनको सिम कार्ड रिप्लेसमेंट करने के लिए बोले, उसके बाद आपसे उस सिम कार्ड का डाक्यूमेंट्स देने के लिए बोला जाएगा।

चरण 4 : डॉक्यूमेंट जमा कराने के बाद आपको उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड दे दिया जाएगा और आपको डुप्लिकेट सिम कार्ड के लिए राशि का भुगतान करना होगा, उसके बाद सिम कार्ड 1 से 2 घंटे के अंदर चालू हो जाएगा, कभी-कभी इसमें कुछ समय भी लग सकता है, लेकिन ज्यादातर मामले में रिप्लेसमेंट सिम कार्ड 2 से 3 घंटे के अंदर चालू हो जाता है।

सिम रिप्लेसमेंट के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

सिम रिप्लेसमेंट का कितने रुपए का चार्ज किया जाता है?

लगभग सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी 25 रूपये का रिप्लेसमेंट चार्ज करते हैं लेकिन आप किसी Retailer के द्वारा रिप्लेसमेंट कर रहे है तो आपसे 125 रूपये तक का चार्ज ले सकते है।

  क्या रिप्लेसमेंट सिम में पुरानी सिम कार्ड का बैलेंस भी मिलेगा?

हां रिप्लेसमेंट सिम में आपको पुरानी सिम कार्ड का पूरा बैलेंस मिलेगा और इस सिम कार्ड में आपका एक्टिव प्लान शामिल होगा।

क्या रिप्लेसमेंट किए गए सिम कार्ड में पुराना सिम कार्ड का कांटेक्ट नंबर भी मिलेगा?

नहीं, रिप्लेसमेंट की गई सिम कार्ड में आपको कांटेक्ट नंबर नहीं मिलेगा ,आपको कांटेक्ट नंबर अलग से ऐड करना होगा, यदि आपस्मार्ट फोन यूज करते हैं तो गूगल अकाउंट के द्वारा अपने कांटेक्ट नंबर को इम्पोर्ट कर सकते हैं।

तो अब आप जान गए है, Sim Replacement – डुप्लीकेट सिम | खोया सिम कैसे बदलें, मोबाइल फोन कनेक्शन को पुनः प्राप्त करने के लिए खोए, चोरी हुए या क्षतिग्रस्त सिम कार्ड को बदलना महत्वपूर्ण है। सिम कार्ड छोटे मेमोरी कार्ड होते हैं जिनका उपयोग सेवा प्रदाता की जानकारी और फोन नंबर को होल्ड करने के लिए जीएसएम नेटवर्क फ्रिक्वेंसी पर काम करने वाले सेल फोन में किया जाता है। सिम कार्ड एक नेटवर्क सेवा प्रदाता द्वारा अपने नेटवर्क पर उपयोग के लिए प्रदान किए जाते हैं, और बदले गए सिम कार्ड को खोए कार्ड की जानकारी के साथ पुनःप्रोग्रामित किया जाना चाहिए।

Share

32 thoughts on “Sim Replacement – डुप्लीकेट सिम | खोया सिम कैसे बदलें पूरी जानकारी”

    1. मेरा बीएसएनएल सिम बंद हों गया था उसके बाद वह गुम गया अब उस नंबर की सिम कार्ड के लिए क्या करना चाहिए

  1. मेरी बीएसएनएल सिम है और वो खराब हो चुकी है और लॉकडाउन के चलते मैं सिम का रिप्लेक्मेंट नही करा सकता तो मुझे यह जानना है की उस सिम कार्ड मैं मोजूद कॉन्टेक्ट नंबर केसे निकले

    1. खोया हुआ या खराब हुआ सिम कार्ड निकलवाने के लिए आपको उसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसके द्वारा पहले वह खरीदा गया था

  2. जयदीप यादव

    मेरी idea की सिम खरबो गयी है उसमें मेरा पुराना वोटर कार्ड लगा था लेकिन अब मैने नया वोटर आईडी कार्ड बनवा लिया,सिम चालू करवाने के लिए गया तो डॉक्यूमेंट मिसमैच का मैसेज आ रहा और सिम चालू नही हो रही दूसरी आई डी पर वही नंबर कैसे चालू होगा

    1. आपने वोटर आईडी मैं कुछ चेंज किया है तो यह प्रॉब्लम तो आएगी, अब यह तो आप जानते हैं आपने वोटर आईडी में कुछ चेंज किया है, फोटो चेंज किया है या फिर नाम चेंज किया है किस कारण से यह प्रॉब्लम आ रही है, यदि पुरानी वोटर आईडी, और नई वोटर आईडी का नंबर अलग-अलग है तो आप सिम चालू नहीं करा सकते ।

  3. मेरा भाई इस समय लद्दाख में है उसके नाम पे एक सिम था जिसे मैं उपयोग करता था अब वो सिम टूट गई है मुझे वो नंबर की सिम दोबारा चाहिए उसके लिए भाई नहीं आ सकता अभी उसका आधार कार्ड मेरे पास है क्या मुझे उसी नंबर की सिम मिल सकती है या भाई के फिगरप्रिंट चाहिए

    1. यदि पुराना सिम कार्ड वर्किंग कंडीशन में था तो रिप्लेसमेंट सिम 4 से 5 घंटे में चालू हो जाता है, लेकिन आपका नंबर पहले से ही बंद पड़ा हुआ है तो सिम रिप्लेसमेंट कराने से वह नंबर चालू नहीं होता है सुनिश्चित करें कि आपका सिम कार्ड पहले से चालू था, यदि आपका नंबर चालू है तो कई बार सिम कार्ड खराब आ जाने के कारण भी वह सिम कार्ड चालू नहीं हो पाता है, आपको वहां पर जाना चाहिए जहां से सिम रिप्लेसमेंट करवाया है

  4. Mere BSNL Ka SIM band ho Gaya hai mere SIM MP aur chaatisgarh Ka hai Mai ab uttrakhand Mai Mai SIM ko replacement is state Mai BSNL office Mai Kar sakta hu Kiya

    1. रिप्लेसमेंट करवा लीजिए, यानी आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ले सकते हैं इसका तरीका पोस्ट में बताया गया है

Leave a Comment