State Bank Of Bikaner and Jaipur (SBBJ) Balance Kaise Check Kare अब आपको SBBJ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक की लंबी कतार या एटीएम पर जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर घर बैठे अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
State Bank Of Bikaner and Jaipur कि यह सर्विस पूरे भारत में बिल्कुल फ्री है लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए, यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो उस रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको यह सर्विस एक्टिवेट करना होता है, एक्टिवेट करने के बाद आप मिस कॉल देकर या एसएमएस भेज कर बैलेंस चेक कर सकते हैं और अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट पता कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको State Bank Of Bikaner And Jaipur Balance Check Number और Mini Statement Check Number बताएंगे, जिसको यूज़ करके आप अपने कीपैड मोबाइल से ही मिस कॉल देकर या फिर एसएमएस भेज कर अपने बैंक अकाउंट की detail check कर सकते हैं।
State Bank Of Bikaner and Jaipur (SBBJ) Miss Call Service Kaise Kare
जैसा कि हमने आपको बताया मिस कॉल सर्विस का लाभ उठाने के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इस सर्विस को एक्टिवेट करना होगा उसके बाद ही आप इस सर्विस को यूज कर सकते हैं।
REGSBBJ <Space> Account No. Send To 9223488888
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में REGSBBJ टाइप करें फिर स्पेस छोड़कर अपना अकाउंट नंबर एंटर करें और उसको 9223488888 पर भेजें, कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर SMS आएगा जिसमें आपको बता दिया जाएगा आपके मोबाइल पर मिस कॉल सर्विस एक्टिवेट हो गया है अब आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते।
State Bank Of Bikaner and Jaipur (SBBJ) Balance Kaise Check
अकाउंट बैलेंस आप दो तरह से पता कर सकते हैं मैसेज भेज कर और मिस कॉल के द्वारा।
मिस कॉल देकर बैलेंस चेक कैसे करें
SBBJ Balance Enquiry Number – 09223766666
मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223766666 डायल करें एक बार कॉल लगने के बाद ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा, उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जाएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SMS भेज कर State Bank Of Bikaner and Jaipur (SBBJ) Balance चेक कैसे करें
SMS भेजकर बैलेंस पता करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से BAL लिख कर 09223766666 पर सेंड करें उसके बाद SMS के द्वारा अकाउंट बैलेंस की जानकारी आपको भेज दी जाएगी।
मिस कॉल देकर State Bank Of Bikaner and Jaipur (SBBJ) Mini Statement चेक कैसे करें
यदि आप अपने अकाउंट की लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9223866666 डायल करें, कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद एसएमएस के द्वारा लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी SMS के द्वारा आपको भेज दी जाएगी, इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SMS भेज कर State Bank Of Bikaner and Jaipur (SBBJ) Mini Statement चेक कैसे करें
SMS भेजकर Mini Statement चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में MSTMT लिखकर 9223866666 पर सेंड करें उसके बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी, इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर एसएमएस भेज कर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट पता कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने आपको State Bank Of Bikaner and Jaipur (SBBJ) Balance Check और Mini Statement चेक करने के सभी तरीके बताएं जो भी तरीका आपको पसंद आए, उसको यूज करके आप जब चाहे बैलेंस चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट पता कर सकते हैं लेकिन सबसे आसान तरीका है मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करना और मिनी स्टेट से चेक करना क्योंकि इसमें बहुत ही कम समय लगता है और कम समय में आप अपने अकाउंट की डिटेल पता कर सकते हैं।
State Bank Of Bikaner and Jaipur (SBBJ) Balance Kaise Check Kare {Balance Check Missed Call Number पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।