State Bank Of India (SBI) Balance Kaise Check Kare {Balance Check Missed Call Number, यदि आपका अकाउंट SBI बैंक में है तो आप घर बैठे ही SBI Account Ka Mini Statement और Balance Check कर सकते हैं, वह भी सिर्फ मिस कॉल देकर State Bank Of India (SBI) की है Miss Call Service बिल्कुल फ्री है, इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको किसी इंटरनेट कनेक्शन और Android Smartphone की जरूरत है केवल आप अपने Keypad Mobile से ही मिस कॉल देकर और SMS के द्वारा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SBI की Miss Call Service का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए, यदि आपका मोबाइल बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप अपनी बैंक की ब्रांच में जाकर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाएं, यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो मिस कॉल देकर बैलेंस चेक करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
State Bank Of India (SBI) Balance Kaise Check Kare {Balance Check Missed Call Number
मिस कॉल सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिस कॉल सर्विस एक्टिवेट कराना होगा उसके बाद आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
SBI Miss Call Service Activate Kaise Kare
REG <Space> ACCOUNT NUMBER TO 09223488888 मिस कॉल सर्विस एक्टिवेट करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज करें, मैसेज बॉक्स में REG टाइप करें फिर उसको 09223488888 पर सेंड करें, कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको बता दिया जाएगा SBI Quick Successfully Registered हुआ है या नहीं हुआ है।
Miss Call Dekar State Bank of India {SBI} Balance Check Kaise Kare
State Bank of India SBI Balance Check Miss Call Number: 09223766666
जब आपके मोबाइल पर Miss Call Service Activate हो जाए तो मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 डायल करें एक बार रिंग बजेगा उसके बाद ऑटोमेटिक ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा, फिर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं यह SBI Balance Enquiry Toll Free Number नंबर है इसका कोई भी चार्ज नहीं है।
SMS भेजकर State Bank Of India (SBI) बैलेंस चेक कैसे करें
SMS भेजकर बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में BAL टाइप करें फिर उसको 09223766666 पर सेंड करें कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी, इस प्रकार से आप इन नंबर पर कॉल करके और एस एम एस भेज कर बैलेंस चेक कर सकते हैं।
State Bank Of India (SBI) Mini Statement कैसे Check करें
यदि आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट पता करना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223866666 डायल करें एक बार कॉल लगने के बाद ऑटोमेटिक ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा, उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें लास्ट 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी पता कर सकते हैं।
SMS भेजकर State Bank Of India (SBI) Mini Statement कैसे Check करें
आप इसी नंबर पर SMS भेज कर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट पता कर सकते हैं Mini Statement Check करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज सेंड करें, मैसेज बॉक्स में MSTMT लिखकर 09223866666 पर सेंड करें उसके बाद मैसेज के द्वारा मिनी स्टेटमेंट की जानकारी आपको भेज दी जाएगी।
इस प्रकार से आप SBI Missed Call Banking का यूज करके कभी भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको ना तो इंटरनेट की जरूरत है और ना ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जरूरत है आप अपने कीपैड मोबाइल से मिस कॉल देकर बैलेंस पता कर सकते हैं।
- भूत देखने वाला Apps Download – Best Applications
- फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड करें
- All Mobile Network Customer Care Number
- Hidden Secret Codes for Samsung Android And Keypad