Tatadocomo Call Divert कैसे करे, Tatadocomo की sim बहुत कम लोग यूज़ करते अगर आप Tatadocomo यूजर है तो अपने मोबाइल में Call Forward Settings कर सकते यहा हम Android mobile में Call Divert Setting करने का तरीका बता रहे है।
Android Call Forward Settings
Android mobile में Call Forward Settings करके आप always forward, when busy, when Unanswered, when unreachable होने पर Activate कर सकते और Deactivare कर सकते हो, इसके लिए निम्न स्टेप्स का पालन करे।
- सबसे पहले Dial Phone आइकन पर टैप करें,
- फ़ोन Dial options में दाईं ओर कोने में ऊपर 3 डॉट्स (मेनू) पर टैप करें,
- अब Settings पर टैप करें,
- Calling Account पर टैप करें,
- अब सिम कार्ड का चयन करें,
- फिर Call Forwarding टैप करें,
- अब Voice Call Forwarding टैप करें,
- अब आपको Always forward, When busy, When unanswered, When unreachable आप्शन दिखाई देगा अपने अनुसार किसी को भी चुने,
- फिर वह नंबर डाले जिस पर Call Forward करना चाहते हो।
यदि कभी आपको Call Forwarding Service को बंद करना है तो ऊपर दिए गये स्टेप्स को फिरसे फॉलो करना और उस नंबर को हटा कर सेटिंग को सेव कर देना है।
क्या कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस फ्री है
नहीं यह सर्विस फ्री नहीं है, इस सर्विस का चार्ज वही लगेगा है जो आउटगोइंग कॉल करने पर लगता है मान लीजिए आपके मोबाइल पर 1 मिनट का चार्ज 50 पैसे हैं तो कॉल डाइवर्ट का चार्ज भी 50 पैसे मिनट के हिसाब से कटेगा और इसका चार्ज उस Sim Card से कटेगा जिसकी कॉल आपने डाइवर्ट की है।
इस प्रकार से आप Tata docomo में Call Divert कर सकते जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करे।
आप इसे भी पढ़ें: