Union Bank of India Balance Kaise Check Kare

Union Bank of India Balance Kaise Check Kare – Balance Check Missed Call Number, Union बैंक ऑफ इंडिया एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है आपको बता दें, इसका हेड ऑफिस महाराष्ट्र में है Union बैंक ऑफ इंडिया भी दूसरी बैंकों की तरह अपने ग्राहक को सभी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करने की सर्विस भी देता है, आप अपने सिंपल कीपैड मोबाइल से मिस कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हो इसके लिए आपको किसी भी इंटरनेट कनेक्शन या एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है।

Union Bank of India Balance Check करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए, तभी आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं यदि आपका मोबाइल नंबर Union बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप बहुत ही आसानी से बैंक की ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं।

Union Bank of India Balance Kaise Check Kare

उसके बाद आप  रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हैं SMS भेजकर बैलेंस चेक कर सकते हैं और मिस कॉल देकर मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हो, यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से ही Union बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो मिस कॉल के द्वारा मिनी स्टेटमेंट और बैलेंस चेक करने के लिए  निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

Union Bank of India Balance Kaise Check Kare

 हम आपको मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करने का नंबर और मिस कॉल के द्वारा मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर और SMS भेजकर कर बैलेंस चेक करने का नंबर बता रहे हैं, जिस को यूज करके Union Bank balance चेक कर सकते हैं और Union Bank Account Mini Statement Check कर सकते हैं।

मिस कॉल देकर Union Bank Account Balance Check कैसे करें

Union Bank of India ( UBI ) Missed Call Balance Check Number: 09223008586
मिस कॉल देकर बैलेंस चेक करने के लिए, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008586 डायल करें, ए बार कॉल लग जाने के बाद ऑटोमेटिक ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा, उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके यूनाइटेड बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी इस प्रकार से आप मिस कॉल देकर अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं।

Union Bank Balance Check SMS number: 09223008486
SMS द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होगा, मैसेज बॉक्स को ओपन करें और मैसेज बॉक्स में UBAL टाइप करें टाइप करने के बाद इसको 09223008486 पर भेजें उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी इस प्रकार से आप SMS भेज कर बैलेंस पता कर सकते हैं।

Union Bank Mini Statement Check SMS Number: 09223008486
यदि आप अपने Union Bank Account का Mini Statement पता करना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223008486 डायल करें, एक बार कॉल लग जाने के बाद ऑटोमेटिक ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा, फिर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें Last 5 Transaction की जानकारी होगी इस प्रकार से आप मिस कॉल के द्वारा Mini Statement भी पता कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने Union बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने की पूरी जानकारी दी है आप मिस कॉल के द्वारा अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं SMS भेजकर बैलेंस चेक कर सकते हैं, और मिस कॉल के द्वारा मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है, आप मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करेंगे तो उसमें कम समय लगेगा आप कम समय में ही अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top