इस लेख में आप जानेंगे, Android फ़ोन में VI APN Setting कैसे करे, मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा है, इसके बहुत से कारण हो सकते हैं, लेकिन एक कारण यह भी हो सकता है आपके मोबाइल में इंटरनेट सेटिंग खराब हो गई है, जिसकी वजह से मोबाइल में नेट नहीं चल रहा है, VI APN Setting आप कस्टमर केयर से कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन यह ऐसा काम है जिसके लिए आपको कस्टमर केयर में कॉल करने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि आप खुद ही अपने मोबाइल में APN Setting कर सकते हैं।
यदि आप एंड्रॉयड यूजर है तो अपने मोबाइल में एपीएन सेटिंग की जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए, ताकि कभी भी आप, अपने अनुसार APN सेटिंग कर सके, नीचे हम आपको बता रहे हैं मोबाइल में APN Setting को कैसे ओपन करना है, और फिर किस प्रकार से इसकी सेटिंग करना है तो चलिए शुरू करते हैं।
Android फ़ोन में VI APN Setting कैसे करे
VI APN: www
स्टेप 1 – पहले अपने स्मार्टफोन में Settings को ओपन करे।
स्टेप 2 – अब More पर हिट करें।
स्टेप 3 – उसके बाद Mobile network या Cellular Network ऑप्शन पर क्लिक करना है, किसी मोबाइल में Mobile network के नाम से ऑप्शन होता है, तो किसी में Cellular Network के नाम से।
स्टेप 4 – अब यदि मोबाइल में 2 सिम है तो VI SIM को सेलेक्ट करे।
स्टेप 5 – अब Access Point Names पर क्लिक करे।
स्टेप 6 – अब + पर क्लिक करके New APN बनाना है उसमे निम्न जानकारी भरे।
- Name: VI
- APN: www
- Proxy: Not set
- Port: Not set
- Username: Not set
- Password: Not set
- Server: Not set
- MMSC Proxy : Not set
- MCC: Not set
- MNC: Not set
- Authentication type:
- APN type: default
- APN protocol: IPv4/IPv6
- APN roaming protocol: IPv4
- Bearer: Unspecified
- MVNO TYPE: None
स्टेप 7 – केवल आपको APN मैं www टाइप करना है, बाकी सभी ऑप्शन को, डिफॉल्ट छोड़ देना है, उसके बाद ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक करके सेटिंग को सेव करे। सेटिंग को सेव करने के बाद, अब जो नया APN बनाया है, उसको डिफॉल्ट सेटिंग के रूप में सेलेक्ट करें।
SMS मैसेज भेज कर इंटरनेट सेटिंग प्राप्त करें
SMS “ALL” to 199
आप एक मैसेज भेज कर, अपने मोबाइल पर इंटरनेट सेटिंग प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको ALL टाइप करना है और फिर इसे 199 पर भेज देना है। कुछ ही देर में VI कंपनी की तरफ से आपके मोबाइल पर इंटरनेट सेटिंग भेज दिया जाएगा, आपको उस सेटिंग को सेव कर लेना है।
कस्टमर केयर से बात करके इंटरनेट सेटिंग प्राप्त करें
एंड्राइड मोबाइल पर इंटरनेट सेटिंग प्राप्त करने का यह तीसरा तरीका है, कस्टमर केयर पर कॉल करके इंटरनेट सेटिंग प्राप्त कर सकते हैं, उसके बाद कस्टमर अधिकारी आपके नंबर पर इंटरनेट सेटिंग सेंड कर देगा, उस सेटिंग को डिफॉल्ट सेटिंग के रूप में सेव कर लेना है।
तो हम आप जान गए हैं, Android फ़ोन में VI APN Setting कैसे करे, हमने आपको 3 तरीके बताएं है, लेकिन आपको ना तो मैसेज भेजने की जरूरत है और ना ही कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने की जरूरत है, आप खुद ही ऊपर बताए गए अनुसार मोबाइल में VI इंटरनेट सेटिंग कर सकते हैं, आपको सिर्फ APN ऑप्शन में WWW एंटर करना है और सेटिंग को सेव कर देना है, बाकी आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है VI इंटरनेट सेटिंग बनाना बहुत ही सरल है।