पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था, VI मैसेज सेंटर नंबर क्या है – VI SMS Message Center Number List All State, यदि आपने इस पोस्ट को रीड किया है तो आपको यह तो पता चल गया होगा VI का SMS Center Number क्या है, अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा, VI का SMS Center Number कैसे बदलें? तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम VI का SMS Center Number बदलने का बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहे हैं।
यदि आपको नहीं मालूम SMS Center Number क्या होता है तो सरल शब्दों में आपको बताना चाहूंगा, यह भी मोबाइल नंबर की तरह ही संख्या होती है, जिसके बिना यूज़र मोबाइल पर SMS प्राप्त तो कर सकता है, लेकिन किसी को SMS भेज नहीं सकता ।
VI का SMS Center Number बदलना क्यों जरूरी है
VI मैसेज सेंटर नंबर बदलना इसलिए जरूरी है क्योंकि, गलत मैसेज सेंटर नंबर या फिर मैसेज सेंटर नंबर डिलीट हो जाने के कारण मैसेज सेंड नहीं होता है । यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जिनके VI मोबाइल से मैसेज सेंटर नंबर डिलीट हो गया है और उसकी वजह से मैसेज नहीं जा रहा है, वह अपने मोबाइल में VI मैसेज सेंटर नंबर को चेंज करके फिर से मैसेज भेजने की कोशिश कर सकते हैं।
हम यह नहीं कहते कि आपके मोबाइल से SMS नहीं जा रहा है तो मैसेज सेंटर नंबर अपडेट करते ही, SMS जाना स्टार्ट हो जाएगा, क्योंकि मोबाइल से मैसेज नहीं जाने के कई कारण होते हैं, जिसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं, अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को रीड करें: मैसेज क्यों नहीं जा रहा है – मोबाइल से मैसेज नहीं जा रहा है तो अपनाएं ये टिप्स
VI का SMS Center Number कैसे बदलें?
VI का SMS Center Number बदलने के 2 तरीके हैं, एक तरीका एंड्राइड मोबाइल फोन की मैसेज सेटिंग को ओपन करके और दूसरा तरीका बिना फोन की सेटिंग में जाएं, केवल USSD Code डायल करके आप अपने मोबाइल में message center number को चेंज कर सकते हैं, जिसके बारे में हम पहले ही पोस्ट लिख चुके हैं
आप इस पोस्ट को पढ़ें: मोबाइल में मैसेज सेंटर नंबर कैसे चेंज करें – Update SMS Message Center Number
मुझे उम्मीद है ऊपर दी गई पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान चुके हैं VI का SMS Center Number कैसे बदलें?, जिसके 2 तरीके इस पोस्ट में बताए गए हैं।