Call Waiting फीचर मोबाइल में पहले से ही रहता है लेकिन सभी सिम Call Waiting Activation Code अलग अलग होता है, इस पोस्ट में हम VI में Call Waiting कैसे चालू करे इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। Call Waiting ऑक्शन सभी मोबाइल में रहता है और यह बहुत ही कमाल का Feature है, यदि आप इसके बारे में नहीं जानते कॉल वेटिंग क्या है, कॉल वेटिंग किसे कहते हैं, और कॉल वेटिंग का क्या मतलब है तो चलिए पहले इसके बारे में जान लेते हैं।
Call Waiting क्या है?
Call Waiting का मतलब होता है जब भी आप किसी को कॉल करते हैं या फिर आपके मोबाइल पर किसी ने कॉल किया है आप उससे बात करते रहते हैं, उसी समय यदि कोई दूसरा व्यक्ति आपके उसी नंबर पर कॉल करेगा तो स्क्रीन पर आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिखाई देगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि कोई दूसरा व्यक्ति भी आपको कॉल कर रहा है।
आप कॉल के दौरान भी उस कॉल को रिसीव कर सकते हैं, और आप कॉल डिस्कनेक्ट करने करने के बाद खुद से उसको कॉल कर सकते हैं। इसे ही कॉल वेटिंग कहते हैं। Call Waiting का मतलब होता है फोन का इंतजार करना। अब जानते हैं VI में Call Waiting कैसे एक्टिवेट करें।
VI में Call Waiting कैसे चालू करे
VI में Call Waiting चालू करने के लिए पहले अपने मोबाइल में इसकी सेटिंग करनी होगी, कहने का मतलब पहले कॉल वेटिंग ऑप्शन को मोबाइल में एक्टिवेट करना होगा, उसके बाद VI Call Waiting Code डायल करके vi नंबर पर इसे सक्रिय करना होगा, तो पहले कॉल वेटिंग फीचर मोबाइल में एक्टिवेट कैसे करें, इसके बारे में जान लेते हैं।
मोबाइल में कॉल वेटिंग एक्टिवेट कैसे करें?
सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें जिसको आप कॉल करने के लिए यूज करते हैं।
उसके बाद ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करना है और call settings के ऑप्शन पर क्लिक करें, यदि आपको call settings ऑप्शन दिखाई नहीं देता है तो आपको केवल settings से क्लिक करना है।
call settings जाने के बाद आपको Call Waiting का ऑप्शन दिखाई देगा यदि आपका आपको Call Waiting का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है तो आपको calling account में जाना है और फिर आपको अपना सिम कार्ड भी सेलेक्ट करना पड़ सकता है उसके बाद आपको additional settings में जाना है वहां पर आपको कॉल वेटिंग का फीचर मिल जाएगा।
जब Call Waiting मिल जाए तो इसे ऑन करें, उसके बाद आपके मोबाइल पर यह सर्विस चालू हो गई है लेकिन इसे vi नंबर पर एक्टिवेट लागू करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:
VI Call Waiting Activation Code
activation Process: Dial *43#
मोबाइल पर सब इसको चालू करने के बाद, अपने वि नंबर से *43# activation code डायल करना है उसके बाद कुछ ही समय में आपके नंबर पर यह सर्विस चालू हो जाएगी और जब भी आप कॉल करेंगे, उसी तरह दौरान यदि कोई दूसरा कॉल करता है तो उसका नंबर आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
VI Call Waiting Deactivation Code
Deactivation Process: Dial #43#
वैसे तो यह service बहुत ही काम की है लेकिन आपको लगता है आप इसके लिए पैसे नहीं खर्च करना चाहते और इसको बंद करना चाहते हैं तो अपने नंबर से deactivation code #43# डायल करें उसके बाद यह सर्विस आपके नंबर पर बंद हो जाएगी।
Vi Call Waiting service charge
Vi Call Waiting service charge प्रति महीने 10 रूपये है यदि आप *43# नंबर डायल करके इस सर्विस को एक्टिवेट करते हैं तो आपको प्रति महीने 10 का भुगतान करना होगा।
आप यह भी पढ़ें:
- एयरटेल का सिम कार्ड कैसे खरीदें? ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका
- एयरटेल पोस्टपेड बिल कैसे डाउनलोड करें?
- VI Recharge plan List : वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की जानकारी
मुझे उम्मीद है अब आप पूरी तरह से संतुष्ट है और जान गए हैं VI में Call Waiting कैसे चालू करे? हमने आपको एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के दोनों तरीके बता दिए हैं फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं।