VI सिम कार्ड खरीदते समय आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आता होगा VI सिम कितने का है? यदि हां तो हम इस पोस्ट में आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका पूरा कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा और कभी भी सिम कार्ड खरीदते समय किसी से नहीं पूछेंगे, VI सिम कार्ड कितने में बेचा जा रहा है, VI सिम कार्ड की कीमत कितनी है?।
VI का मतलब क्या है और यह सिम कार्ड किसके द्वारा लांच किया गया है, यदि आप पहले से ही वोडाफोन और आइडिया का सिम कार्ड यूज करते हैं तो आपको मालूम ही होगा, लेकिन जो लोग इस बात से अनजान है तो बता दें VI का मतलब vodafone-idea होता है, V का मतलब वोडाफोन और I का मतलब आइडिया होता है।
यह इंटरनेट का युग है और आज के समय में VI का डाउनलोडिंग स्पीड सबसे फास्ट है, यही कारण है कि बहुत से लोग VI सिम कार्ड खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि इंटरनेट की स्पीड फास्ट होने के कारण हम कोई भी काम ऑनलाइन बहुत ही जल्द निपटा सकते हैं, लेकिन इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो होगी तो काम करने में भी आनंद नहीं आता है और उस काम में बहुत समय लग जाता है।
यही कारण है कि लोग VI की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, और सिम कार्ड खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन वह जानना चाहते हैं VI सिम कार्ड की कीमत कितनी है VI Recharge plan List : वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की जानकारी हम पहले ही दे चुके हैं। सिम कार्ड खरीदने से पहले आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं ताकि आपको पता चल सके, VI कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए सभी प्रकार के रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं।
VI सिम कितने का है?
VI सिम कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं, यदि आपके पास समय नहीं है तो आप घर बैठे ऑनलाइन भी VI सिम मंगवा सकते हैं, जिसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं Vi सिम कार्ड कैसे खरीदें ऑनलाइन और ऑफलाइन।
अब बात करते हैं vi सिम कार्ड का मूल्य कितना है? तो दोस्तों आपको बता दें सिम कार्ड तो बिल्कुल फ्री है लेकिन उस सिम कार्ड को चालू करवाने के लिए आपको रिचार्ज प्लान चुनना पड़ता है। VI में न्यू कस्टमर के लिए 297 रुपए, 399 रुपए और 647 रुपए का प्लान उपलब्ध है जिसको आप अपनी इच्छा अनुसार खरीद सकते हैं।
297 रुपए के रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिनों की है जिसमें आपको मिलेगा 1.5 GB/day, 100 SMS/day इसके अलावा Vi Movies & TV access भी मिलेगा।
399 रुपए के रिचार्ज की वैधता 56 दिनों की रखी गई है इसमें भी हर दिन डेढ़ जीबी डाटा और 100 SMS प्रतिदिन दिया जाता है additional benefits में Vi Movies & TV access शामिल है।
647 रुपए का रिचार्ज भी ऊपर दिए गए दोनों रिचार्ज की तरह ही है, इसमें भी यूजर को हर दिन डेढ़ जीबी डाटा, रोज 100 SMS और Vi Movies & TV access दिया गया है, वैलिडिटी की बात करें तो 84 दिनों की है।
ऊपर दिए गए तीनों रिचार्ज में कोई एक रिचार्ज प्लान आपको जरूर सेलेक्ट करना होगा तभी आपके द्वारा खरीदा गया सिम कार्ड एक्टिवेट होगा और आप कॉल और इंटरनेट चलाने में सक्षम होंगे। तो अब आपके समझ में आ गया है, Vi सिम कार्ड फ्री है, लेकिन उस सिम कार्ड को यूज करने के लिए आपको रिचार्ज करवाना होता है।
सिम कार्ड खरीदते समय आपसे उसी रिचार्ज के पैसे लिए जाते हैं, हो सकता है आप किसी रिटेलर के द्वारा सिम कार्ड खरीदें और जानकारी नहीं होने की वजह से आपसे ज्यादा पैसे ले ले, लेकिन अब आपको मालूम चल गया है Vi सिम कार्ड कितने का है, इसलिए आप उसको ज्यादा पैसे देने से मना कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें: