आज के इस पोस्ट में हम VI में Talktime और Data Loan कैसे ले विषय पर चर्चा करेंगे, कई बार हम ऐसी स्थिति में फस जाते हैं अचानक से हमारे मोबाइल में बैलेंस खत्म हो जाता है और जब हम कॉल करने के लिए मोबाइल को संभालते हैं तो पता चलता है मोबाइल में बैलेंस नहीं है क्या करे। यदि कभी भी आप ऐसी स्थिति में आ जाते हैं तो Vi में Talktime लोन ले सकते हैं।
Vi सिम कार्ड में टॉकटइम और डाटा लोन लेने के लिए जरूरी है आपका मोबाइल नंबर 90 दिन पुराना होना चाहिए। इसके अलावा आपके मोबाइल में 5 रूपये से ज्यादा टॉकटाइम बैलेंस नहीं होना चाहिए और इंटरनेट डाटा लोन लेने के लिए 0 एमबी डाटा होने पर ही आप Net Loan ले सकते हैं। टॉकटाइम लोन लेने के बाद जब भी आप मोबाइल रिचार्ज कर आएंगे तो उसका चार्ज काट दिया जाएगा।
मोबाइल लोन का कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है जैसे आप ₹10 का टॉकटाइम बैलेंस लेते हैं तो आप से ₹12 के करीब 1 चार्ज किया जाएगा, यानी ₹2 एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा। यहां पर हम आपको वि सिम कार्ड में टॉकटइम और इंटरनेट डाटा लोन लेने का कोड बता रहे हैं जिसको डायल करके आप अपने मोबाइल में बैलेंस ले सकते हैं।
VI में Talktime और internet Data Loan क्या है?
मोबाइल यूजर के लिए टॉकटाइम और डेटा लोन बहुत ही कमाल का फीचर है। Talk time service के द्वारा आप आपातकालीन स्थिति होने पर टॉकटाइम और data loan प्राप्त कर सकते हैं। अगली बार Recharge कराने पर आपसे वह राशी और उस राशि का ऋण वसूल किया जायेगा।
VI में Talktime और internet Data Loan कैसे ले
*199*1*6# | Chhota Credit |
VI सिम में ऋण प्राप्त करने के लिए, आपको VI number से *199*1*6# डायल करना है उसके बाद मेनू से, आपको विकल्प ‘Chotta Credit’ का चयन करना होगा। टॉकटाइम ऋण प्राप्त करने के लिए, 1 के साथ उत्तर दें, 10 रूपये टॉकटाइम लेने पर अगली बार जब आप अपना फोन रिचार्ज करेंगे, तो आपके बैलेंस से 13 रूपये की कटौती की जाएगी।
data loan, प्राप्त करने के लिए, * 111 * 10 # डायल करने के बाद 2 के साथ उत्तर दें और Chotta Credit को चुनें या ‘SMS CREDIT’ को 144 पर भेजें। आपको 1 दिन की वैधता के साथ 30 एमबी 3G Data मिलेगा और रिचार्ज के बाद आपके बैलेंस से 10 रूपये की कटौती की जाएगी।