वीडियो को MP3 कैसे बनाएं – वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स

क्या आप सोच रहे है Video को Audio कैसे बनाये और Video Ko Audio Banane Wala Apps की तलास कर रहे है तो आप वास्तव में सही वेबसाइट पर आ गए है क्युकी यहा पर हम Video To Mp3 Convertor की सही जानकारी दे रहे है दोस्तों वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर Video to Mp3 Audio Converter App के नाम से बहुत सी एप्लीकेशन है लेकिन सभी अच्छे से काम नहीं करती है।

वह Apps Video Gane को mp3 में Convert तो करते है लेकिन Audio Quality बहुत ही ख़राब होता है इसलिए ऑडियो सुनने में मजा नहीं आता है लेकिन हम आपको Video को Audio बनाने वाला Best Apps के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से सिर्फ एक मिनट में MP4 को MP3 में Convert कर सकते है।

Online Video To Audio Converter के लिए बहुत सी वेबसाइट है जिसकी मदद से वीडियो अपलोड करके वीडियो से ऑडिओ बना सकते लेकिन इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होगी, इस लिए ऑफलाइन मोबाइल में वीडियो से ऑडिओ बनाना चाहते है तो Video Ko MP3 Banane Wala Apps Download करना होगा।

यदि आप MP3 सुनने के शौकीन है तो आपको मालूम ही होगा बहुत से विडियो ऐसे होते है जिसका ऑडियो हमें बहुत पसंद आता है, हम चाहते है, इस विडियो का MP3 होता तो कितना अच्छा रहता, कई बार हम अपने मनपसन्द विडियो का MP3 Internet से डाउनलोड करना चाहते है लेकिन उसका ऑडियो हमें नहीं मिल पता है, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप Video To MP3 Converter For Android Free Download कर सकते तो चलिए जानते है वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करके किसी भी विडियो को ऑडियो कैसे बनाया जाता है।

youtube to mp3  डाउनलोड कैसे करें YouTube to Mp3 Converter इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है. यदि आप यूट्यूब के वीडियो को ऑडियो में डाउनलोड करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े और भूत देखने वाला Apps Download करना चाहते है तो इसे पढ़े।

वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स

Video Ko Audio banane wala App

  जेसा की हमने आपको बताया Google Play Store पर Android Phone के लिए बहुत से Video to Mp3 Audio Converter App है लेकिन सभी से Audio quality इतनी अछी नहीं मिलती है, ह आपको सबसे बेस्ट Apps के बारे में बता रहे है जिसको आप Google Play Stor से Free Download करके किसी भी 3GP, FLV, MP4 विडियो को MP3, AAC, Audio में बदल सकते हो, चलिए जानते है कैस…..

MP3 Video Converter

MP3 Video Converter

MP3 Video Converter: वीडियो को ऑडियो बनाने वाला यह मेरा फेवरेट एप्प है जब भी मुझे किसी भी वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करना होता है तो में इसी ऐप का यूज करता हूं, गूगल प्ले स्टोर पर MP3 Video Converter को 4.6 की रेटिंग मिली है जबकि 100,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है।

इसकी रेटिंग और डाउनलोडिंग को देखकर आपको यह तो पता चल गया होगा वास्तव में वीडियो को MP3 बनाने वाला बेस्ट एप्लीकेशन है, तभी इसको इतनी रेटिंग मिली हुई है और इतने लोगों ने डाउनलोड किया है, अब जानते है MP3 Video Converter यूज़ करके किसी भी विडियो को mp3 कैसे बनाये।

MP3 Video Converter Use कैसे करे

इस एप्लीकेशन की मदद से किसी भी Video को MP3 में बदलना बहुत ही सरल इसकी मदद से आप Video को High Quality MP3 में Convert कर सकते है चलिए जानते है कैसे……

MP3 Video Converter Use Kaise Kare
  • सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक से इसको डाउनलोड कर लीजिए।
  • इनस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें जैसे ही आप ओपन करेंगे आपसे Storage की Permission मागेगा उसको Allow करे।
  • अब Select ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो को सेलेक्ट करें, जिसको MP3 में कन्वर्ट करना चाहते हैं।
  • अब Change बटन पर क्लिक करके MP3 का लोकेशन सेलेक्ट कर सकते हैं जहां भी आप MP3 सेव करना चाहते हैं।
  • नीचे MP3 Quality सेलेक्ट कर सकते हैं सब कुछ सेलेक्ट करने के बाद नीचे Convert बटन पर क्लिक करें, उसके बाद Successfully MP3 Convert होकर आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा।

Video to MP3 Converter

Video to MP3 Converter

Video to MP3 Converter की बात करें तो यह भी बहुत ही बढ़िया एप्प है इस एप्लीकेशन की खास बात यह है की इसके द्वारा वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ वीडियो को बीच-बीच में कट करके मोबाइल के लिए Ringtone भी बना सकते हैं इसमें Trim का ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से किसी भी वीडियो से अपनी मनपसंद का हिंसा कट करके निकाल सकते है।

यदि आप वीडियो कुछ हिंसा कट करके मोबाइल में सेव करना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट एप्लीकेशन है Video to MP3 Converter से wmv , MP4 , 3gp , flv , avi वीडियो को 48 kb/s , 64 kb/s , 128 kb/s , 192 kb/s , 256 kb/s , 320 kb/s फॉर्मेंमेट में ऑडियो बनाने के साथ-साथ अपने मनपसंद के वीडियो का हिस्सा भी कट कर सकते हैं।

Video to MP3 Converter App को Google Play Store पर 4.6 की रेटिंग मिली है जबकि 10,000,000+ लोगों ने डाउनलोड किया है, वीडियो को ऑडियो बनाने वाला बेस्ट एप्लीकेशन को नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Video to MP3 Converter Use Kaise Kare

Video to MP3 Converter Use Kaise Kare

  Video to MP3 Converter के द्वारा किसी भी विडियो को mp3 बनाना बहुत ही आसान है आप निम् स्टेप्स को फॉलो करके Video to mp3 बना सकते है।

  1. सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक से Video to MP3 Converter को Install  करे।
  2. अब एप्प को ओपन करे।
  3. फिर Video To Audio Button पर क्लिक करे और अपने वीडियो को सेलेक्ट करे।
  4. अब Convert Button पर क्लिक करते ही वीडियो को Audio में Convert करने की Process शुरू हो जाएगी और कुछ ही देर आपका वीडियो Audio में बदल जायेगा।

इसके अलावा Advance ऑप्शन पर क्लिक करके mp3 का 48 kb/s , 64 kb/s , 128 kb/s , 192 kb/s , 256 kb/s , 320 kb/s Format सेलेक्ट कर सकते हो और Video को Trim कर सकते हो   अब आप समझ गए होंगे वीडियो को ऑडियो बनाने वाला एप्स डाउनलोड करके किसी भी वीडियो को MP3 कैसे बनाया जाता है वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर Video से Audio बनाने  वाला Apps के नाम से बहुत सी एप्लीकेशन है लेकिन हमने उसी एप्लीकेशन के बारे में बताएं जिसको मैं खुद यूज़ करता हूं यूज करने के बाद मैंने पाया की Video गाने को mp3 बनाने के लिए यह बेस्ट APP है।

Share

1 thought on “वीडियो को MP3 कैसे बनाएं – वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स”

Comments are closed.