वोडाफोन – आइडिया में 3 महीने का रिचार्ज कितने का है? 2024

दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं वोडाफोन – आइडिया में 3 महीने का रिचार्ज कितने का है? ज्यादातर मोबाइल यूजर 3 महीने का रिचार्ज ही पसंद करते हैं इससे एक फायदा तो यह होता है कि 3 महीने तक बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है दूसरी बात 3 महीने का रिचार्ज 1 महीने के रिचार्ज के मुकाबले कुछ सस्ता भी होता है।

लेकिन 3 महीने के रिचार्ज में भी सुविधा अलग-अलग होती है तो उसका मूल्य भी अलग-अलग होता है, उसी प्रकार यूजर की पसंद भी अलग-अलग होती है कोई लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज को पसंद करता है तो कोई फ्री कॉलिंग वाले प्लान को पसंद करता है इसी प्रकार इंटरनेट चलाने वाले अधिक डाटा प्लान को ज्यादा पसंद करते हैं।

आइडिया वोडाफोन 3 महीने के रिचार्ज लिस्ट में हमने ऐसे रिचार्ज को शामिल किया है जिसमें फ्री कॉलिंग, इंटरनेट डाटा के साथ-साथ फ्री एसएमएस और अन्य सुविधा भी शामिल है तो आइए जानते हैं आइडिया – वोडाफोन के 3 महीने का रिचार्ज कौन-कौन से हैं।

वोडाफोन – आइडिया में 3 महीने का रिचार्ज कितने का है?

vodafone idea me 3 mahine ka recharge

वोडाफोन – आइडिया 379 रुपए का रिचार्ज: आइडिया वोडाफोन का पहला 3 महीने का रिचार्ज 379 रुपए का है जिस की वैलिडिटी 84 दिनों की है इंटरनेट के लिए इसमें 6 जीबी डाटा दिया जाता है + हजार s.m.s. भी दिए जाते हैं इसके अलावा इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा उपलब्ध है।

वोडाफोन – आइडिया 599 रुपए का रिचार्ज: दूसरा रिचार्ज 599 रुपए का है इसकी वैलिडिटी भी 84 दिनों की है इंटरनेट के लिए इसमें हर दिन डेढ़ जीबी डाटा दिया जाता है कॉलिंग की बात करें तो Local STD Unlimited Calls की सुविधा दी गई है इसके अलावा इसमें 100 sms भी प्रतिदिन दिए जाते हैं।

एयरटेल का 3 महीने का रिचार्ज कितने का है

वोडाफोन – आइडिया 699 रुपए का रिचार्ज: वोडाफोन आइडिया का 3 महीने का तीसरा रिचार्ज 699 रूपये का है 84 दिन की वैलिडिटी के साथ इस पैक में हर दिन 2GB डाटा मिलता है इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ प्रतिदिन 100 SMS भी दिए जाते है।

वोडाफोन आइडिया में 3 महीने के आसपास यह 3 ही रिचार्ज है इसके अलावा बाकी रिचार्ज 24 दिन, 28 दिन, 56 दिन, 365 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है, वोडाफोन आइडिया की सभी रिचार्ज सूची देखने के लिए आप नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

तो अब आप जानते होंगे वोडाफोन – आइडिया में 3 महीने का रिचार्ज कितने का है? यदि आप इनके सभी रिचार्ज प्लान की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई पोस्ट को पढ़ सकते हैं उस पोस्ट में हमने सभी रिचार्ज को शामिल किया है आप अपने पसंद के अनुसार रिचार्ज प्लान को चुन सकते हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top