वोडाफोन-आइडिया VI का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है 2024

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं, 2022 मैं वोडाफोन-आइडिया VI का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है, दिन प्रतिदिन रिचार्ज पैक महंगे होते जा रहे हैं, अब vodafone-idea ने भी वैलिडिटी रिचार्ज की कीमत बढ़ा दी है, इसलिए आपको Vodafone-Idea new validity recharge के बारे में जरूर जानना चाहिए।

आप अपने नंबर से कॉल करते हैं या नहीं करते इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अपने नंबर को बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको वैलिडिटी रिचार्ज कराना बहुत ही जरूरी है नहीं तो वैलिडिटी समाप्त होने के 90 दिन बाद आपका नंबर अपने आप बंद हो जाएगा।

पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था VI नंबर की वैलिडिटी कैसे पता करें इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने नंबर की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं और फिर इस पोस्ट में बताए गए VI वैलिडिटी रिचार्ज को खरीद कर अपने नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं।

वोडाफोन-आइडिया VI का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है

Vodafone Idea VI ka validity recharge kitne ka hai

VI का 95 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: यह रिचार्ज करने पर आपको 28 दिन की वैलिडिटी 99 रुपए का टॉकटाइम और इंटरनेट के लिए 200 MB डाटा मिलेगा।

VI का 107 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिनों की है, और इसमें भी फुल टॉकटाइम यानी कि आपको 107 रुपए का टॉकटाइम बैलेंस मिलेगा साथ ही आपको 200mb डाटा भी मिलेगा ।

VI का 111 रुपए वाला वैलिडिटी रिचार्ज: इस रिचार्ज की वैलिडिटी 31 दिनों की है इसमें भी यूजर को 200 एमबी डाटा, और 111 रुपए का टॉकटाइम बैलेंस दिया जाता है ।

VI Recharge plan List : वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की जानकारी

अब आपको यह तो पता चल गया है वोडाफोन-आइडिया VI का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है, अभी आप पर निर्भर करता है आप कितने रुपए का वैलिडिटी रिचार्ज कराना चाहते हैं, मेरे हिसाब से इन रिचार्ज में सबसे ज्यादा फायदा 11 रुपए के रिचार्ज में है क्योंकि इसमें आपको 111 रुपए का टॉकटाइम तो मिल ही रहा है साथ ही वैलिडिटी भी 31 दिनों की है, लेकिन आप 111 रुपए एक साथ खर्च नहीं करना चाहते, और वैलिडिटी 28 दिनों की चाहते हैं तो 99 रुपए के रिचार्ज के लिए जा सकते हैं।

बैलेंस से VI का रिचार्ज कैसे करें – Main Balance से वैलिडिटी रिचार्ज करना सीखें

Leave a Comment

Scroll to Top