क्या आप जानना चाहते हैं, Vodafone Me Talktime & Internet Data Loan Kaise Le पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Airtel Me Talktime & Internet Data Loan Kaise Le इस पोस्ट में हम आपको वोडाफोन सिम में Talktime Credit Loan और Internet Data Loan लेने का तरीका बताएंगे, कई बार हम ऐसी स्थिति में फस जाते हैं अचानक से हमारे मोबाइल का बैलेंस और इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है जिसकी वजह से न तो हम किसी को कॉल कर पाते हैं और ना ही Internet का यूज कर पाते हैं।
यदि कभी भी आपके साथ ऐसा हो जाए अचानक से आपके मोबाइल का बैलेंस और internet Data खत्म हो जाए और वहां पर रिचार्ज करवाने के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा ना हो तो ऐसी कंडीशन में आप Vodafone Loan Code Number को यूज़ करके लोन ले सकते हो, लेकिन टॉकटाइम लोन और इंटरनेट डाटा लोन लेने की कुछ शर्ते होती है जिसके बारे में आपको जरूर जाना चाहिए।
Vodafone Credit Loan के लिए नियम और शर्तें
- आपका वोडाफोन सिम कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए।
- आपके वोडाफोन सिम में ₹5 से ज्यादा बैलेंस नहीं होना चाहिए।
- यदि आप इंटरनेट डाटा लोन लेना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में 10 MB से ज्यादा इंटरनेट डाटा बैलेंस नहीं होना चाहिए।
- अगली बार जब आप रिचार्ज करवाएंगे तो आपके मोबाइल से लोन के पैसे सर्विस चार्ज के साथ काट लिए जाएंगे।
Vodafone Me Talktime & Internet Data Loan Kaise Le
वोडाफोन सिम में लोन दो तरह से लिया जा सकता है USSD code के द्वारा और SMS के द्वारा हम आपको Vodafone Sim में लोन लेने के दोनों तरीके बताएंगे, टॉकटाइम लोन या फिर इंटरनेट डाटा लोन लेने के लिए आपके वोडाफोन सिम में वैलिडिटी उपलब्ध होनी चाहिए तभी आप लोन ले सकते हैं। यदि ऊपर बताई गई सभी शर्तों को आप पूरा रहा करते हैं तो वोडाफोन सिम में टॉकटाइम बैलेंस लोन लेने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
वोडाफोन सिम में Talktime Credit , 2 तरह से लिया जा सकता है, वोडाफोन सिम में ₹10 का टॉकटाइम क्रेडिट लोन लेने के लिए निम्न कोड का उपयोग करें USSD Code के द्वारा वोडाफोन सिम में टॉकटाइम लोन कैसे लें।
Talktime Credit Loan: *199*3*5#
- वोडाफोन सिम में Talktime Credit Loan लेने के लिए अपने वोडाफोन सिम से *199*3*5# डायल करें उसके बाद आपके सामने Talktime credit और Internet Credit लेने का ऑप्शन आ जाएगा।
- Talktime credit अब क्रेडिट लोन के लिए 1 टाइप करके रिप्लाई करें
- अब कंफर्म करने के लिए आपको 1 टाइप करके रिप्लाई करना है फिर आपके मोबाइल में 10 रुपए का बैलेंस ऐड हो जाएगा, अगली बार जब आप रिचार्ज करवाएंगे तो आपके मोबाइल से ₹13 काट लिए जाएंगे।
SMS के द्वारा वोडाफोन सिम में टॉकटाइम लोन कैसे लें Vodafone Sim में आप SMS भेजकर भी 10 का टॉकटाइम बैलेंस ले सकते हैं इसके लिए अपने वोडाफोन मोबाइल से CREDIT टाइप करके 141 पर सेंड करें उसके बाद आपके मोबाइल में 10 रुपए का बैलेंस ऐड हो जाएगा।
Vodafone Me Internet Data Loan Kaise Le
Vodafone Sim में internet credit भी दो तरह से लिया जा सकता है, SMS Send करके और USSD Code का उपयोग करके हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें SMS के द्वारा वोडाफोन सिम में Internet Credit लोन कैसे लें।
- वोडाफोन सिम में 2G, 3G, 4G Data Loan लेने के लिए CREDIT टाइप करके 144 पर सेंड करें उसके बाद आपके मोबाइल में 10 MB इंटरनेट डाटा ऐड हो जाएगा।
USSD Code के द्वारा वोडाफोन सिम में Internet Credit Loan कैसे लें।
- वोडाफोन सिम में Internet Credit Loan लेने के लिए अपने वोडाफोन सिम से *130*4# डायल करें।
- अब internet Data Loan लेने के लिए 2 टाइप करके रिप्लाई करें फिर कंफर्म करने के लिए 1 टाइप करके रिप्लाई करें।
- फिर आपके मोबाइल में 30 MB इंटरनेट डाटा बैलेंस एंड हो जाएगा और अगले रिचार्ज पर 10 रुपए आपके मोबाइल से काट लिए जायेंगे।
- वोडाफोन सिम में 30 MB इंटरनेट डाटा लोन की वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन है यदि आप इसको यूज़ नहीं करते हैं तो 1 दिन के बाद इसकी वैलिडिटी खत्म हो जाएगी।
- Internet Data Loan Kaise Le Vodafone, Idea, Airtel
- BSNL Ka Balance Check Kaise
- 500+ Latest Facebook Stylish Names List
- Real Vidmate Kaise Download Kare {official Vidmate Download}
इस प्रकार से आप, Vodafone Loan Code Number को यूज करके Talktime Credit और Internet Credit Loan ले सकते हैं। Vodafone Me Talktime & Internet Data Loan Kaise Le {Vodafone Loan Number & Loan Code} पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।