क्या आप वोडाफोन से जिओ में शिफ्ट होना चाहते हो यानि अपना मोबाइल नंबर को बरकरार रखते हुए जिओ में स्विच करना चाहते हो, तो MNP सभी नेटवर्क के लिए उपलब्ध है, आप कुछ रुपए का चार्ज देकर अपने वोडाफोन नंबर को पोर्ट कर सकते है, यहाँ MNP – mobile number portability की पूरी जानकारी दी गई है।
वोडाफोन और आइडिया एक ही है यदि आपके पास आइडिया का सिम कार्ड है तो आप उसको भी इसी प्रकार से पोर्ट कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपको जानना होगा इसके नियम, शर्तें और रिक्वायरमेंट क्या है।
वोडाफोन नंबर को जिओ में पोर्ट करने के लिए क्या जरूरी है
जिस नंबर को पोर्ट करने जा रहे हैं वह नंबर 90 दिन पुराना होना चाहिए, डाक्यूमेंट्स के तौर पर आपके पास Voter ID card, driving license, Aadhaar card जैसे मान्य प्रमाण पत्र होने चाहिए, यदि आप पोस्टपेड नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं तो पहले आपको बकाया भुगतान करना होगा।
वोडाफोन नंबर को जिओ में पोर्ट कैसे करें?
- सबसे पहले “PORT” स्पेस 10 डिजिट “mobile number” लिख कर 1900 पर SMS भेजकर यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त करें, यानी जैसे PORT XXXXXXXXXX और इसे1900 पर भेजें।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर UPC प्राप्त होगा, UPC एक ग्राहक को आवंटित अनुरोध की तारीख से या 15 दिनों की अवधि के लिए मान्य होगी, इसलिए इसका उपयोग आपको अंतिम तिथि से पहले करना होगा
- उसके बाद मोबाइल नंबर के पोर्टिंग के लिए अनुरोध करने के लिए अपने नजदीकी किसी भी Jio Customer Service Center/ Retailer पर जाये।
- वहां जाकर Jio customer officer को अपना नंबर पोर्ट करने के लिए बोले
- उसके बाद customer officer आपसे आवश्यक दस्तावेज और UPC के बारे में पूछेगा, उन्हें UPC और जरूरी दस्तावेज प्रदान करें
- एक CAF (Customer Application Form) भरें और पोर्टिंग शुल्क का भुगतान करें।
- उसके बाद आपको एक New Jio SIM Card दिया जाएगा।
पोर्टिंग अनुरोध के अनुमोदन पर, JIO आपको पोर्टिंग की तारीख और समय सूचित करेगा।
आपको उक्त समय पर अपना Sim Card बदलना होगा। समस्या के मामले में आपको जिओ कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करना होगा।
वोडाफोन नंबर को जिओ में पोर्ट से संबंधित प्रश्न
पोर्टिंग की प्रक्रिया कितने दिन में पूरी हो जाएगी
Porting process का समय 4 से 7 दिनों का है लेकिन ज्यादातर मामलों में 3 से 4 दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है कभी-कभी इसमें 7 दिन का समय भी लग सकता है।
मुझे कैसे पता चलेगा मेरा मोबाइल नंबर पोर्ट हो गया है?
जब आपका नंबर पोर्ट हो जाएगा तो आपके पुरानी सिम कार्ड से Network गायब हो जाएगा, उस समयआप पोर्ट किए गए नंबर को लगाकर चेक कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर पोर्ट करने का कितना चार्ज है?
फिलहाल jio इसका कोई भी चार्ज नहीं ले रहा है यदि आप किसी Retailer से यह काम करवाएंगे आपसे कुछ चार्ज ले सकता है। इसलिए आप अपने किसी भी jio Store पर जाएं ताकि फ्री में mobile number को पोर्ट कर सके।
क्या मैं अपने Postpaid number को पोर्ट कर सकता हूं?
हां आप अपने Postpaid number को Prepaid number में पोर्ट कर सकते हैं और प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें
पोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान आपके वर्तमान सिम पर सेवाएं बाधित नहीं होंगी। डाउनटाइम लगभग 2 घंटे (रात के दौरान) के लिए है
Subscriber आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर पोर्टिंग अनुरोध को वापस ले सकता है।
तो अब आप जान चुके हैं वोडाफोन नंबर को जिओ में पोर्ट कैसे करें यदि फिर भी आपके मन में कोई शंका या कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें पूछ सकते हैं।
Bahut badhiya
Port karani he Sim
पोर्ट करने का तरीका पोस्ट में बताया गया है पोस्ट को फॉलो करें
Voda Idea se a jio mein port hone का चार्ज क्या है और क्या फैसिलिटी है
हमने पोस्ट में पूरी जानकारी दी है कृपया पहले पोस्ट को पूरा पढ़ा करें, पोर्ट करने का कोई चार्ज नहीं है, लेकिन पोर्ट करते समय जो रिचार्ज प्लान आप चुनते हैं उसके पैसे देने होते हैं
Sir mujhe vi se jio me port h uska charge kitna h
पोस्ट में हमने पूरी जानकारी दी है पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे तो पता चलेगा
Vi mese jio karna he
पोस्ट में यही बताया गया है आप अपने नंबर को जिओ में पोर्ट करके जिओ का बना सकते हैं, वोडाफोन और VI एक ही है
Vodafone postpaid ko jio postpaid me Port Krna h Kitna time lag sakta hai
Or kya document lagega
पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई पोस्ट को पढ़ें
मेने वोडा फ़ोन की सिम जियो में पोर्ट कराई ह और 300 रुपया लिए ह जिसमे एक महीने का रिचार्ज दिया है क्या ये सही है
जिसमे पहले वोडा को भी रिचार्ज किया गया था पोर्ट करने लिए
हां सही है इतना तो लगता ही है फिर भी आप देख सकते हैं आपके नंबर को कितने रुपए का रिचार्ज किया गया है
Prepaid num ko port kese kre
इस पोस्ट में प्रीपेड नंबर को पोर्ट करने का तरीका ही बताया गया है
Vi me se jio port karana hai
आपका सवाल मुझे समझ में नहीं आया, यदि आप VI नंबर को जिओ में PORT करना चाहते हैं तो इसे पढ़ें: VI नंबर को पोर्ट कैसे करें और आप जिओ नंबर को VI मैं PORT करना चाहते हैं तो इसे पढ़ें: JIO Number को PORT कैसे करे
Vi india sim ko jio karna hai
पोस्ट में यही बताया गया है वोडाफोन नंबर को जिओ में पोर्ट कैसे करें इसे फॉलो करें
Sir sim card port hone ke bad activete karane ke liye koi call karna padega ya nahi
कोई भी कॉल करने की जरूरत नहीं है जैसे ही आपके पुराने सिम कार्ड से नेटवर्क चला जाएगा, पोर्ट की गई सिम कार्ड चालू हो जाएगी, उसके बाद कॉल एसएमएस और इंटरनेट जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको रिचार्ज करना होगा, जहां से पोर्ट करवाया है उसको रिचार्ज करने के लिए बोले