Vodafone Recharge का New Plan क्या है – All Vodafone Recharge Plan List 2024

All Vodafone Recharge Plan List कई दिनों से vodafone-idea साथ में मिलकर काम कर रहे हैं, तबसे यूजर को सस्ते में अच्छी सर्विस दे रहे है, यहां पर हम वोडाफोन-आइडिया के सभी रिचार्ज के बारे में जानेंगे, जिससे आपको वोडाफोन ऑनलाइन रिचार्ज करने में मदद मिलेगी, यदी आप Vodafone यूजर है तो Vodafone All Recharge Plan List 2022 आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।

क्युकी इस लिस्ट में आपको Vodafone Truly Unlimited Plans, Vodafone Recharge offers, Vodafone Data Plan, Vodafone Full Talktime Recharge Plans, ISD Pack, International Roaming Pack, Vodafone Voice Calling Pack इस सभी की पूरी जानकारी देंगे।

जिससे आपको पता चल जायेगा, Vodafone का सबसे सस्ता रिचार्ज कोनसा है, महंगा रिचार्ज कोनसा है, Vodafone वैलिडिटी रिचार्ज कितने का चल रहा है, Vodafone Unlimited Calling Plan कोन कोनसे है, Vodafone Unlimited Data Plan इनमे से कोई भी प्लान सेलेक्ट करके Vodafone online Recharge कर सकते है।

Vodafone Recharge का New plan क्या है

Vodafone Recharge Plans List

Vodafone Prepaid Data Plans में 28 Days Plan, 56 Days Plan, और 84 Days, 365 Days Validity के Plan सामिल है, Internet Data की बात करे तो इसमें 1 GB, 1.5 GB Day, 2 GB Day, 3GB Day, 4GB Day और 5 GB Day यूज़ करने के लिए मिलेगा, साथ ही Unlimited Free Calls की सुविधा भी उपलब्ध है।

Vodafone All Recharge Plan List 2022

वोडाफोन में Rs 16, Rs 19, Rs 23, Rs 24, Rs 48, Rs 49, Rs 79, Rs 97, Rs 98, Rs 149, Rs 197, Rs 219, Rs 249, Rs 269,  Rs 297, Rs 295, Rs 379, Rs 399, Rs 497, Rs 499, Rs 599, Rs 647, Rs 695, Rs 995, Rs 1495, Rs 2695, Rs 3495, Rs 4695, Rs 5195, Rs 6995 के रिचार्ज  उपलब्ध है जिसमे डेटा रिचार्ज, फ्री कालिंग और वैलिडिटी रिचार्ज को सामिल किया गया है, अब इस सभी रिचार्ज के बारे में जानते है, कोनसे रिचार्ज में क्या मिल रहा है।

Vodafone Unlimited 3G/4G Data And Voice Plans

सबसे पहले हम Vodafone Unlimited 3G/4G Data And Voice Plans के बारे में जानते हैं, जिसमें इंटरनेट डाटा के साथ साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और SMS की सुविधा भी  उपलब्ध है।

वोडाफोन का 19 रुपए वाला रिचार्ज: वोडाफोन के 19 रुपये वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 2 दिन है, इसमें यूजर को 200 एमबी डाटा और Truly Unlimited Local/National Calls की सुविधा दी गई है।

Vodafone 19 Recharge Additional Benefits

Vodafone Play subscription + ZEE5 subscription

वोडाफोन का 149 रुपए वाला रिचार्ज: वोडाफोन के 149 रुपये वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन है, इसमें यूजर को कुल 2GB Data+300SMS दिए जाते है, लेकिन इसमें Truly Unlimited Local/National Calls की सुविधा दी गई है।

Vodafone 149 Recharge Additional Benefits

Vodafone Play subscription + ZEE5 subscription

वोडाफोन का 219  रुपए वाला रिचार्ज: इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है इसमें हर दिन 1 GB इंटरनेट डाटा यूज़ करने के लिए मिलता है, इसके अलावा Unlimited Free calls और 100 SMS की सुविधा भी है।

वोडाफोन का 249 रुपए वाला रिचार्ज : इसमें हर दिन 1.5 GB डाटा यूज़ करने के लिए मिलेगा साथ ही किसी भी नेटवर्क पर Unlimited calls, हर दिन100 SMS और वैलिडिटी 28 दिन है।

Vodafone 249 Recharge Additional Benefits

Vodafone Play subscription + ZEE5 subscription

वोडाफोन का 269 रुपए वाला रिचार्ज:  269 रूपये वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 56 दिन रखी गई है, जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दी गई है, फायदे तोर पर इसमें कुल 4GB DATA + 600 SMS दिया जा रहा है।

Vodafone 269 Recharge Additional Benefits

Vodafone Play subscription + ZEE5 subscription

वोडाफोन का 299 रुपए वाला रिचार्ज: यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो 2GB इंटरनेट डाटा रोज यूज़ करते है, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है, जिसमें हर दिन 2 GB डाटा यूज़ करने के लिए दिया जाता है, साथ ही Unlimited Free calls और दिन में 100 SMS की सुविधा है।

Vodafone 299 Recharge Additional Benefits

Vodafone Play subscription + ZEE5 subscription

वोडाफोन का 379 रुपए वाला रिचार्ज: 379 रुपए वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 84 दिन रखी गई है जिसमें कुल 6GB इंटरनेट डाटा + 1000 SMS दिए जाते हैं, लेकिन इसमें अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी गई है, आप किसी भी नेटवर्क पर 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं, यदि आप इन्टरनेट कम यूज करते हैं और कॉल अधिक करते हैं आपके लिए वोडाफोन का बेस्ट प्लान है।

Vodafone 379 Recharge Additional Benefits

Vodafone Play subscription + ZEE5 subscription

वोडाफोन का 399 रुपए वाला रिचार्ज: इस रिचार्ज की वैलिडिटी भी 56 दिन है, इसमें 3GB/Day यूज़ करने के लिए मिलेगा, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड Call कर सकते हो, इसके अलावा हर दिन100 SMS की सुविधा भी इसमें शामिल है, वोडाफोन का यह धमाकेदार रिचार्ज ऑफर है, इसमें यूजर को 56 दिन तक 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी गई है।

Vodafone 399 Recharge Additional Benefits

Vodafone Play subscription + ZEE5 subscription

वोडाफोन का 449 रुपए वाला रिचार्ज: वोडाफोन के 449 रूपये वाले रिचार्ज की वैलिडिटी भी 56 दिन है, जिसमें हर दिन 2GB डाटा और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी गई है, साथ ही इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी उपलब्ध है।

Vodafone 449 Recharge Additional Benefits

Vodafone Play subscription + ZEE5 subscription

वोडाफोन का 599 रुपए वाला रिचार्ज: इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है, हर दिन 1.5 GB इंटरनेट डाटा यूज़ करने के लिए मिलेगा, साथ ही Unlimited Local/National Calls की सुविधा भी है, इसके अलावा 100 SMS भी प्रतिदिन फ्री है।

Vodafone 599 Recharge Additional Benefits

Vodafone Play subscription + ZEE5 subscription

वोडाफोन का 699 रुपए वाला रिचार्ज: वोडाफोन के 699 रूपये वाले रिचार्ज में यूजर को 2GB इंटरनेट डाटा प्रतिदिन + 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी गई है, इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा उपलब्ध है, आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं, वैलिडिटी की बात करें तो इस रिचार्ज की वैलिडिटी 84 दिन है।

Vodafone 699 Recharge Additional Benefits

Vodafone Play subscription + ZEE5 subscription

वोडाफोन का 1499 रुपए वाला रिचार्ज: यदि आप कम इंटरनेट यूज करते हैं और कॉल अधिक करते हैं तो आपके लिए बेस्ट प्लान है आप 1 साल तक मोबाइल रिचार्ज करवाने से छुटकारा पा सकते है, इस रिचार्ज की वैलिडिटी 365 दिन है, लेकिन इसमें कुल इन्टरनेट डेटा 24 GB ही दिया जाता है, Truly Unlimited Local/National Calls की सुविधा के साथ ही इसमें 3600 SMS भी सामिल है।

अतिरिक्त फायदे

ZEE5 सदस्यता + ZEE5 सदस्यता

वोडाफोन का 2399 रुपए वाला रिचार्ज: वोडाफोन का यह भी 365 दिन की वैलिडिटी का रिचार्ज है, जिसमें यूजर को डेढ़ जीबी डाटा + 100 s.m.s. प्रतिदिन दिए जाते हैं साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा उपलब्ध है।

अतिरिक्त फायदे

ZEE5 सदस्यता + ZEE5 सदस्यता

Vodafone Data Packs

वोडाफोन डाटा पैक में 16 रुपए 48 रुपए और 98 रुपए के रिचार्ज शामिल है, जिसमें केवल इंटरनेट की सुविधा ही दी गई है, 16 रुपए के रिचार्ज में 1GB डाटा यूज़ करने के लिए मिलता है, जबकि इसकी वैलिडिटी 24 दिन रखी गई है और 48 रुपए के रिचार्ज में 3GB डाटा यूज़ करने के लिए मिलता है, इसकी वैलिडिटी 28 दिन रखी है, जबकि 98 रुपए के रिचार्ज की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही है, लेकिन इसमें 6GB डेटा दिया जा रहा है।

Vodafone Active Packs – वोडाफोन वैलिडिटी रिचार्ज

आपके मोबाइल में टॉकटाइम बलेंस चाहे कितना भी हो उसको यूज करने के लिए भी आपको Validity Recharge करवाना होगा, वोडाफोन के Active Packs में 49 रुपये, 79 रुपये के रिचार्ज सामिल है, जिसकी Validity 28 Days है साथ ही कुछ इन्टरनेट डेटा भी दिया जा रहा है।

वोडाफोन का 49 रुपए वाला रिचार्ज: इस रिचार्ज में 38 रुपये का टॉकटाइम और 100 MB मिलेगा, Local/STD/LL पर 2.5p/sec के हिसाब चार्ज कटेगा, Validity 28 Days होगी।

वोडाफोन का 79 रुपए वाला रिचार्ज: वोडाफोन के इस रिचार्ज में ₹64 का टॉकटाइम मिलेगा साथ ही Local/STD/LL पर 1p/sec के हिसाब से कॉल कर पाएंगे, इसके अलावा 200 MB का फायदा भी होगा, Validity 28 Days है।

Vodafone FIRST RECHARGE/ PLAN VOUCHER

Vodafone FIRST RECHARGE/ PLAN VOUCHER उन यूजर के लिए है, जिसने वोडाफोन का नया सिम लिया है, और पहली बार सिम को रिचार्ज कर रहे है,  इन रिचार्ज में आप वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग, इंटरनेट डाटा के हिसाब से अधिक लाभ देने वाला रिचार्ज प्लान चुन सकते है।

वोडाफोन का 97 रुपए वाला रिचार्ज: वोडाफोन के इस ₹96 वाले रिचार्ज में ₹45 का टॉकटाइम और लोकल एसटीडी कॉल करने पर एक पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज लगेगा, इन्टरनेट के लिए इसमें 100 MB दिया जाता है, इस रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन की है।

वोडाफोन का 197 रुपए वाला रिचार्ज: 197 रुपए वाले रिचार्ज की वैलिडिटी भी 28 दिन है, और इसमें कुल 2gb इंटरनेट डाटा और 300 SMS की सुविधा दी गई है।

वोडाफोन का 297 रुपए वाला रिचार्ज: 297 रुपए वाले रिचार्ज की वैलिडिटी भी 28 दिन है, इसमें यूजर को प्रतिदिन 3GB इंटरनेट डाटा और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी गई है।

वोडाफोन का 497 रुपए वाला रिचार्ज: 497 रूपये वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 56 दिन की रखी गई है, इस चार्ज में यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डाटा + 100 SMS प्रतिदिन मिलता है।

वोडाफोन का 697 रुपए वाला रिचार्ज: वोडाफोन के इस लॉन्ग वैलिडिटी रिचार्ज में प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा दी गई है वैलिडिटी की बात करे तो इस रिचार्ज की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

Vodafone Talktime Top-Up

Vodafone Talktime Top-Up में 10 रुपए, 20 रुपए, 30 रुपए, 50 रुपए  और 100 रुपए के रिचार्ज उपलब्ध है।

  • Rs 10 Recharge = Talktime 7.47
  • Rs 20 Recharge = Talktime 14.95
  • Rs 30 Recharge = Talktime 22.42
  • Rs 50 Recharge = Talktime 39.37
  • Rs 100 Recharge = Talktime 81.75
  • Rs 500 Recharge = Talktime 423.73
  • Rs 1000 Recharge = Talktime 847.46
  • Rs 5000 Recharge = Talktime 4237.29

Vodafone International Roaming Recharge

Vodafone International Roaming Recharge में Rs 295, Rs 695, Rs 995, Rs 1495, Rs 2605, Rs 4395, Rs 4695, Rs 5195 और Rs 6995 के रिचार्ज उपलब्ध है, इन रिचार्ज की अधिक जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

Vodafone online recharge

ऊपर दी गई Vodafone Prepaid Recharge List को देखकर आपको यह तो प्लान पता चल गया होगा की वोडाफोन में अभी कौन-कौन से रिचार्ज चल रहे है, और आप के लिए कौन सा रिचार्ज बेस्ट है, चलिए अब जान लेते हैं ऑनलाइन वोडाफोन का रिचार्ज कैसे करते हैं।

Vodafone online recharge

स्टेप 1 – सबसे पहले Vodafone online recharge पर विजिट करिए।

स्टेप 2 – अब एक फोरम आपके सामने ओपन होगा जिसमें अपना वोडाफोन मोबाइल नंबर इंटर करें, रिचार्ज की राशि इंटर करें फिर नीचे Recharge बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब एक न्यू ओपन होगा जिसमें आपको रिचार्ज मेथड चुनना होगा, आप Debit Card, Net Banking, Wallet किसी से भी रिचार्ज पेमेंट कर सकते हैं, उसके बाद सफलतापूर्वक वोडाफोन मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।

अब आप समझ गए होंगे, Vodafone Recharge का New plan क्या है, इस पोस्ट में हमने Vodafone रिचार्ज के बारे में विस्तार से बताएं है, जिनमें से आप अपनी क्षमता अनुसार रिचार्ज सेलेक्ट कर सकते हैं, Vodafone All Recharge Plan List 2022 ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने में आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।

Share

Leave a Comment