WhatsApp Par Call STOP Kaise Kare? 100% working tricks

WhatsApp par Call STOP kaise kare? 100% working tricks: नमस्कार दोस्तों क्या आप व्हाट्सएप पर आने वाले कॉल से परेशान हो गए हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं, व्हाट्सएप कॉल को बंद कैसे करें, व्हाट्सएप कॉल बंद करने का मैं आपको बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप किसी भी अनजान व्यक्ति की कॉल को डिसेबल कर सकते हैं, जो नंबर आपकी कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है।

व्हाट्सएप पर आज के समय बहुत से SPAM CALL और मैसेज आ रहे हैं, यदि आपने बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करके रखे हैं, तो आपके पास स्पैम कॉल जरूर आते होंगे, इसलिए जरूर आपके दिमाग में एक बात आई होगी कि व्हाट्सएप स्पैम कॉल को बंद कैसे करें, तो आप इसलिए को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए मैं आपको व्हाट्सएप पर आने वाले कॉल को बंद करने का तरीका बताने जा रहा हूं।

आप यह भी पढ़े: VI में Missed Call Alert को Activate और Deactivate कैसे करे

WhatsApp कॉल को बंद कैसे करें

WhatsApp Par Call STOP Kaise Kare? 100% working tricks
WhatsApp Par Call STOP Kaise Kare? 100% working tricks

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए

WhatsApp par Call STOP kaise kare? 100% working tricks 1

स्टेप 2: अब आपको थ्री डॉट पर क्लिक करके Settings पर क्लिक कर देना है

WhatsApp par Call STOP kaise kare? 100% working tricks 2

स्टेप 3: उसके बाद Privacy पर क्लिक करना होगा

WhatsApp par Call STOP kaise kare? 100% working tricks 3

स्टेप 4: आप अब आपको Calls पर क्लिक कर देना है

WhatsApp par Call STOP kaise kare? 100% working tricks 4

स्टेप 5: उसके बाद Silence unknown callers को ऑन कर देना है

इसको ऑन करते ही जो नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है, और वह व्यक्ति आपको कॉल करेगा, तो उसका कॉल आप तक नहीं पहुंच पाएगा, लेकिन अभी भी हुए व्यक्ति कॉल कर पाएंगे, जिसका नंबर अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करके रखा है, यदि आप चाहते हैं कि कांटेक्ट लिस्ट वाला व्यक्ति भी आपको कॉल ना कर पाए, तो उसका नंबर आपको कांटेक्ट लिस्ट से डिलीट करना होगा।

आप यह भी पढ़े: Whatsapp Par Apna Number Kaise Hide Kare

व्हाट्सएप पर आने वाली कॉल को बंद करने का वीडियो

इसके अलावा नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी आप व्हाट्सएप पर कॉल बंद कर सकते हैं, नीचे दिए गए वीडियो में व्हाट्सएप कॉल बंद करने का तरीका बताया गया है।

तो अब आप जान चुके हैं, व्हाट्सएप पर कॉल कैसे बंद करते हैं, यदि आपको WhatsApp par Call STOP kaise kare? 100% working tricks लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Share

Leave a Comment