यह नंबर किसके नाम से है – गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम 2024

आज हम आपके लिए बहुत ही काम की जानकारी लेकर आए हैं इस पोस्ट में आप जानेंगे यह नंबर किसके नाम से है यानी आप गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं यदि आप कोई भी पुरानी गाड़ी खरीद रहे हैं तो आपके दिमाग में एक बात जरूर आएगा, यह गाड़ी किसके नाम रजिस्टर है यानी आप जो गाड़ी ले रहे हैं वह गाड़ी उस मालिक की है या नहीं, कहीं वह गाड़ी चोरी की तो नहीं है।

कोई भी पुरानी गाड़ी लेने से पहले, आपको यह जरूर पता कर लेना चाहिए वास्तव में गाड़ी का मालिक कौन है, इसके अलावा किसी भी एक्सीडेंट के समय भी गाड़ी मालिक का नाम, गाड़ी वाले का एड्रेस पता करने की भी जरूरत हो जाती है।

एक समय था जब किसी भी गाड़ी की डिटेल प्राप्त करने के लिए RTO ऑफिस का दौरा करना पड़ता था, लेकिन आज के समय ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट और गाड़ी नंबर चेक करने का ऐप्स उपलब्ध है जिसके द्वारा चुटकियों में चेसिस नंबर से गाड़ी नंबर निकालना, गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन चेक और किसी गाड़ी के मालिक का पता करना बहुत ही आसान हो गया हैं।

यह नंबर किसके नाम से है – गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम

yah number kiske naam hai

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी RTO vehicle information आरटीओ व्हीकल इनफार्मेशन Apps और वेबसाइट उपलब्ध है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको उन एप्स और वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जो वास्तव में गाड़ी नंबर प्लेट से मालिक का नाम बताने के अलावा गाड़ी का मॉडल, गाड़ी चेचिस नंबर, यानि गाड़ी की पूरी जन्म कुंडली आपको बता देंगे।

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम

बहुत से लोगों को गाड़ी मालिक का नाम पता करने की जरूरत पड़ जाती है, कई बार एक्सीडेंट के समय गाड़ी मालिक, एक्सीडेंट करके भाग जाता है इसी को देखते हुए भारत सरकार ने parivahan.gov.in वेबसाइट लॉन्च की है जिसके द्वारा आप गाड़ी नंबर डालकर उसके मालिक की पूरी डिटेल जान सकते हैं।

parivahan.gov.in

गाड़ी रजिस्टर नंबर टाइप करें और फिर कैप्चा कोड टाइप करके check status बटन पर क्लिक करें, बस इतना करते ही उस गाड़ी मालिक की जन्म कुंडली आपके सामने आ जाएगी।

Know Your Vehicle Details
  • फिर Know Your Vehicle Details पर क्लिक करें
parivahan.gov.in login registration
  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर NEXT बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर और OTP भेजा जाएगा, OTP डालकर SUBMIT बटन पर क्लिक करें ।
Vahan Search
  • सफलतापूर्वक अकाउंट बनाने के बाद Enter vehicle number बॉक्स में गाड़ी का नंबर टाइप करें, कैप्चा कोड टाइप करें, और फिर Vahan Search बटन पर क्लिक करें, उसके बाद उस गाड़ी की पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी ।

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम बताने वाली डायरेक्ट वेबसाइट का लिंक

बाइक कार किसके नाम रजिस्टर है पता करने की वेबसाइट, यानी कि डायरेक्ट लिंक https://vahan.parivahan.gov.in/nrservices/faces/user/citizen/citizenlogin.xhtml यह है

search vehicle

इस वेबसाइट में कई ऑप्शन दिए गए हैं आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और आप आसानी से गाड़ी मालिक की डिटेल निकाल सकें, इसलिए आप डायरेक्ट यहां से विजिट कर सकते हैं,

वेबसाइट पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर यहां पर अपना अकाउंट बनाएं, फिर आपको गाड़ी प्लेट पर लिखा नंबर टाइप करना है, कैप्चा कोड एंटर करना है और फिर search vehicle बटन पर क्लिक करते ही गाड़ी मालिक की डिटेल आपके सामने आ जाएगी।

SMS के माध्यम से गाड़ी मालिक का नाम जाने

आप RTO नंबर 7738299899 पर अपने मोबाइल से एक SMS करके किसी भी गाड़ी मालिक का नाम जान सकते हैं, आपको निम्न प्रकार से मैसेज करना है।

VAHAN RJ04DS1234 फिर इसे 7738299899 पर भेजे, इसके बाद कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा जिसमें गाड़ी की डिटेल होगी, ध्यान रहे आपके मोबाइल में टॉकटाइम बैलेंस होना चाहिए क्योंकि इन नंबर पर मेसेज करने के लिए 2 से ₹3 चार्ज किया जा सकता है।

गाड़ी मालिक का नाम बताने वाला ऐप

गाड़ी नंबर चेक करने का ऐप्स आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके किसी भी समय तुरंत गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सी एप्लीकेशन मिल जाएगी, लेकिन हम आपको एक बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बता रहे जो बहुत ही अच्छे से वर्क करती है, इसका नाम mParivahan है चलिए जानते हैं mParivahan के द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें?

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करके सर्च बार में mParivahan टाइप करें, आप इसको यहां से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं, मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें, ओपन करने के बाद होम पेज पर आपको RC ऑप्शन दिखाई देगा, उसको सेलेक्ट करें, उसके बाद गाड़ी का नंबर टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करें, फिर उस गाड़ी की पूरी जानकारी आपके सामने ओपन हो जाएगी।

RTO vehicle information App

RTO vehicle information app

RTO vehicle information App के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी एंडॉयड एप्लीकेशन उपलब्ध है आप इन एप्लीकेशन को भी अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके किसी भी गाड़ी मालिक का नाम, चेचिस नंबर मॉडल नंबर, गाड़ी कितने साल पुरानी है, पूरी डिटेल जान सकते हैं जैसे आप गूगल प्ले स्टोर पर RTO vehicle information सर्च करेंगे, आपके सामने कई एप्लीकेशन आ जाएगी आप एक-एक करके इन Apps यूज़ करके चेक कर सकते हैं।

जो एप्लीकेशन अच्छे से काम कर रही है उसको आप अपने मोबाइल में रख सकते हैं, यदि आप अपने राज्य की vehicle information एप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको RTO vehicle information Rajasthan, RTO vehicle information up इस प्रकार से सर्च करना है।

चेसिस नंबर से गाड़ी नंबर निकालना

बहुत से लोग, चेसिस नंबर से गाड़ी नंबर निकालना भी सर्च करते हैं, तो मैं आपको बताना चाहूंगा किसी से चेचिस नंबर से गाड़ी नंबर निकालने का या फिर गाड़ी के मालिक का नाम पता करने का अभी तक कोई भी तरीका नहीं है, हां आप गाड़ी प्लेट नंबर से उस गाड़ी की पूरी डिटेल निकाल सकते हैं, जेसे गाड़ी वाले का नाम, चेचिस नंबर, मॉडल नंबर, गाड़ी कितने साल पुरानी है, इसके लिए ऊपर हमने आपको सभी तरीके बता दिए है।

गाड़ी नंबर से मालिक का एड्रेस कैसे पता करें?

कई बार एक्सीडेंट के समय गाड़ी मालिक भाग जाता है ऐसे भी बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं की गाड़ी नंबर से मालिक का एड्रेस कैसे पता करें, तो हम आपको बताना चाहेंगे किसी भी गाड़ी की डिटेल शेयर करने में प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखा जाता है इसलिए आप गाड़ी प्लेट नंबर से बाइक कार वाले का एड्रेस पता नहीं कर सकते।

मोबाइल नंबर का नाम और पता कैसे पता करें?

किसी भी मोबाइल नंबर का नाम और एड्रेस पता करने के लिए Whitepages website पर जाएं और सर्च बार के ऊपर Reverse Phone टैब पर क्लिक करें। क्षेत्र कोड के साथ फोन नंबर टाइप करें (जैसे, +91 1234512345)। Search button का चयन करें। उस फ़ोन नंबर के मालिक का एड्रेस क्या है पता करने के लिए fine print का पता लगाएँ।

किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम और एड्रेस पता करने के लिए आप इसे पढ़ सकते हैं: मोबाइल नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने

मोबाइल नंबर का नाम और पता कैसे पता करें?

आप WhatsApp, Truecaller और Google Pay का उपयोग करके किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम और उसका एड्रेस क्या है इसके बारे में जान सकते हैं ।

क्या गाड़ी के मालिक की डिटेल निकालना फ्री है?

जी हां आप गाड़ी के मालिक का नाम फ्री में जान सकते हैं, इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है ।

गाड़ी के मालिक का नाम बताने वाली एप कौन सी है?

वैसे तो कई एप्लीकेशन लेकिन आप एंड्राइड मोबाइल के लिए RTO Vehicle Information ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ।

गाड़ी के मालिक का नाम बताने वाली वेबसाइट

गाड़ी के मालिक का नाम बताने वाली वेबसाइट का नाम parivahan.gov.in है इस वेबसाइट पर विजिट करके आप कार मोटरसाइकिल की डिटेल के बारे में जान सकते हैं ।

तो अब आपको पता चल गया होगा, यह नंबर किसके नाम से है और गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करते हैं, इसके लिए हमने आपको सभी तरीके बताएं यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा चेक कर सकते हैं, यह गाड़ी नंबर किसका है, इसके अलावा आप अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करके भी यह काम आसानी से कर सकते हैं, लेकिन आपके पास इंटरनेट या फिर एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं है तो आप अपने कीपैड मोबाइल से RTO नंबर पर मैसेज भेज कर गाड़ी की डिटेल जान सकते हैं।

2 thoughts on “यह नंबर किसके नाम से है – गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम 2024”

Leave a Comment

Scroll to Top